test
player picture
Operation Sindoor Cricket Cup
Mahasamund24 Views
09-09-2025 to 25-09-2025
  • 0Total Matches
  • 11Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

Operation Sindoor Cricket Cup

DATES

09-Sep-25 to 25-Sep-25

LOCATIONS

Mahasamund - Mini stadium Mahasamund

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

आकर्षक ईनाम 

1. हर मैच में Man of the Match 300 रुपये |
2. हर मैच में Best Silver Player को 100 रुपये |
3. M.V.P. - 11,000 एवं ट्रॉफी |
4. Best Batsman - 5500 एवं ट्रॉफी |
5. Best Bowler - 5500 एवं ट्रॉफी |
6. Best Player (35 age) - 5500 एवं ट्रॉफी |
7. Best Silver Player - 3300 एवं ट्रॉफी |
8. Best Fielder - 3300 एवं ट्रॉफी |

सभी प्लेयर को कमिटी द्वारा Bag ?  दिया जाएगा |

 सभी खिलाड़ियों को कमिटी द्वारा  Cap ? दिया जाएगा |

नियम व शर्तें :-

1. यह  प्रतियोगिता  TETRON बाल से खेला जाएगा |
2. यह प्रतियोगिता लीग आधार पर खेला जाएगा |
3. प्रत्येक मैच 8-8 ओवरों का खेला जाएगा |
4. प्रत्येक टीम व खिलाड़ियों को समय में उपस्थित होना अनिवार्य है अन्यथा उस मैच में उसको वंचित कर दिया जाएगा |
5. मैच के दौरान धूम्रपान व नशीले वस्तुओं का सेवन पुर्णतः वर्जित रहेगा | खिलाड़ी को नशापान व अन्य मादक वस्तुओं के  साथ खेलते पाए जाने पर कमिटी द्वारा कठोरात्मक कार्यवाही किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खिलाड़ी एवं उसके ओनर की रहेगी |
6. खेल के दौरान एम्पायर व अन्य खिलाड़ी के साथ अभद्र भाषा व व्यवहार जैसे कृत्य करते पाए जाने पर उसको मैच व लीग से भी वंचित किया जा सकता है |
7. एम्पायर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा |
8. प्रत्येक मैच में ड्रेस कोड (निर्धारित टी शर्ट )अनिवार्य है अन्यथा 10 रनों की पेनाल्टी लग सकता है |
9. जर्क बाल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा | विवाद की स्थिति में कमिटी का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा |
10. खिलाडियों का चयन ऑक्शन के माध्यम से किया जाएगा |
12. खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन फीस- 1000 रुपये मात्र |
13. सभी खिलाड़ियों को कमिटी की ओर से बैग प्रदान किया जाएगा |
14. खिलाड़ियों को अपने सुविधानुसार आना-जाना करना होगा |
15. सभी खिलाड़ियों को प्रत्येक मैच में आना अनिवार्य है | बिना किसी कारण के मैच खेलने नहीं आने की शिकायत मिलने पर खिलाड़ी को प्रतियोगिता से बर्खास्त किया जा सकता है |
16. प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच 300 रुपये दिया जाएगा |
17. प्रत्येक मैच में Best Silver Player को 100 रुपये नगद पुरूस्कार दिया जाएगा |
18. प्रत्येक टीम को कम से कम 2 silver प्लेयर लेना अनिवार्य है |
19. प्रत्येक मैच में सिल्वर प्लेयर को 6 ओवर से पहले 1 ओवर गेंदबाजी कराना अनिवार्य है या सिल्वर प्लेयर को ओपनिंग बल्लेबाज़ी कराना होगा जिसमें सिल्वर बल्लेबाज को 6 बॉल खेलने से पहले रिटायर्ड नहीं किया जा सकता |
Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938