नियमवाली
1- सभी मैच 10-10 ओवर के खेले जाएंगे ।
2- सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे ।
3- सभी मैचों में पावर प्ले तीन-तीन ओवर का रखा जाएगा ।
4- प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी दी जाएगी ।
5- 10 ओवर के एक मैच में 2 बॉलर 3-3 ओवर और 2 बॉलर 2-2 ओवर कर सकेंगे ।
6- दोनों पारी नई बॉल ली जाएगी ।
7- LBW को छोड़कर सभी अंतर्राष्ट्रीय नियम लागू रहेंगे ।
8- अंपायर का निर्णय सर्वमान्य रहेगा और विवादास्पद स्थिति में निर्णय कमेटी द्वारा किया जाएगा ।
9- सभी मैचों की scoring ऑनलाइन Cric heroes पर की जाएगी ।
10- फाइनल मैच में विजेता टीम व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व प्रत्येक खिलाड़ी को मेडल दिये जाएंगे ।
11- थो गेंदबाज बिल्कुल प्रतिबंधित है ।
12- मैच के दिन निर्धारित टीम निर्धारित समय से पूर्व मैदान में उपस्थित रहे और मैच निर्धारित समय पर शुरू किया जाएगा ।