test
player picture
Mirjapur Ki Gaddi
Chomun, Jaipur8947 Views
31-10-2020 to 01-04-2021
  • 36Total Matches
  • 12Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

Mirjapur Ki Gaddi

DATES

31-Oct-20 to 01-Apr-21

LOCATIONS

Jaipur - Chomu Cricket Ground

Chomun - Chomu Cricket Ground

Chomun - Chomu

BALL TYPE

TENNIS

Other Details


*बैटिंग के लिए जो नियम प्रस्तावित है* 
1- बैटिंग के लिए पहला नियम पूर्व के जैसे वो ही रहेगा जिसमे एक प्लेयर टॉप 10 में से और एक प्लेयर टॉप 10 के बाहर का ही उतरेगा और टॉप10 के प्लेयर को टॉप 10 का प्लेयर ही रिप्लेस करेगा और टॉप 10 के बाहर के प्लेयर को टॉप 10 के बाहर का प्लेयर ही रिप्लेस करेगा ।
2. पहले मैच में जिन खिलाड़ियों की बैटिंग नही आई है दूसरे मैच में पहले वो ही प्लेयर बैटिंग पे आएंगे इसमें भी एक साइड टॉप 10 और दूसरे end पे आउट ऑफ टॉप 10 का प्लेयर ही उतरेगा जो अभी नियम चल भी रहा है।
3 किसी भी reason की वजह से दूसरे मैच में खिलाड़ी की शिफ्टिंग होती है एक टीम से दूसरी टीम में तो उस खिलाड़ी पे भी ये नियम लागू रहेगा कि अगर पहले मैच में उसकी बैटिंग नही आ पाई है और दूसरे मैच में उसकी टीम बदलती है तो भी उसको बैटिंग में प्रायोरिटी मिलेगी ही । क्योंकि खिलाड़ी की टीम उसकी इच्छा से चैंज नही होती तो उसका नुकसान नही होना चाहिए ।
4. बैटिंग करते समय या पहले कोई ऐसी चोट लगी हो कि खिलाड़ी रन के लिए भागने में असमर्थ हो तो पूरी इनिंग में एक टीम से एक खिलाड़ी रनर ले सकता हो 
5- किसी भी एक  खिलाड़ी को रिटायर करने के अधिकार में कप्तान को ये धयान रखना होगा कि वो खिलाड़ी बैटिंग करते समय कम से कम 15 बॉल खेल चुका हो 
6 अगर कोई खिलाड़ी एक मैच के बाद जाता है और उसके स्थान पे दूसरा खिलाड़ी खेलता है तो पहले बैटिंग उस खिलाड़ी से उन प्लेयर की आएगी जो कि पहले मैच में खेले है और उनकी बैटिंग नही आ पाई है और उसके बाद उन खिलाड़ियों की जो कि लास्ट के 2 ओवर में उतरे थे बैटिंग पे उनके बाद उस नए खिलाड़ी की बैटिंग का no आएगा जो दूसरे मैच में ही खेल में शामिल हुआ हो 

*बोलिंग के लिए जो नियम प्रस्तावित है वो इस प्रकार है*
1.-मैच अगर 12 खिलाड़ियों से खेला जा रहा है तो एक मैच में 8 बॉलर use लेना और दोनो मैचों में मिला के 10 बॉलर use करने होंगे । और अगर 11 प्लेयर खेल रहे है तो बॉलर की संख्या 7 और 9 होगी और अगर 10 प्लेयर एक टीम में रहे तो बॉलर की संख्या 6 और 8 रहेगी
2- 17 ओवर का ब्रेकअप इस तरह होगा 3 3 3 2 2 2 1 1  और 15 ओवर का रहेगा 3 3 2 2 2 111
3 अगर कोई खिलाड़ी एक मैच के बाद जाता है और उसके स्थान पे दूसरा खिलाड़ी खेलता है दूसरे मैच में तो उन दोनों को एक ही खिलाड़ी माना जाएगा मतलब की अगर पहला खिलाड़ी ओवर डाल के गया है और दूसरे मैच में दूसरा खिलाड़ी भी ओवर डालता है तो वो दोनो एक ही बॉलर काउंट होंगे न कि दो बॉलर 
6- एक सुझाव ये भी है कि एक बॉलर एक संडे में 5 ओवर से ज्यादा ना डाल पाए उदाहरण के तौर पे अगर कोई खिलाड़ी पहले मैच में 3 ओवर डालता है तो दूसरे मैच में वो 2 ओवर ही डाल सकता है । 

*महत्वपूर्ण नियम जो प्रस्तावित है।*
1 - सभी मैच कम से कम 17 ओवर के खेले जाएंगे और आने वाले समय मे धूप में तेजी कम होने पर 18 ओवर भी किये जा सकते है । ओवर की संख्या कम नही हो इसके पीछे लॉजिक ये है कि टॉप 8 10 प्लेयर जिनका खेल अच्छा है उनके ओवर कम या ज्यादा होने का फर्क नही पड़ता है क्योंकि उनकी बैटिंग और बोलिंग तय है चाहे कप्तान कोई भी हो लेकिन ओवर कम होने से बचे हुए खिलाड़ियों के चांस कम हो जाते है बोलिंग और बैटिंग के ।

2- अगर 23 प्लेयर की हामी आती है तो जिस टीम के ज्यादा प्लेयर की हामी आएगी वो 12 प्लेयर से खेलेगी और जिस टीम से कम प्लेयर की हामी होगी वो 11 से । 

3- 23 प्लेयर होने की स्थिति में 24 वा खिलाड़ी बाहर से नही बुलाया जाएगा लेकिन अगर दोनों टीम में 11 11 प्लेयर नही हो पा रहे हो तो बाहर के खिलाड़ी को बुलाया जा सकता है । 

4- अगर ऐसा होता है कि किसी टीम से 13 प्लेयर की हामी आती है और किसी टीम से 11 की तो 13 प्लेयर वाली टीम से सबसे नीचे की मांग में मांगा हुआ प्लेयर सामने वाली टीम में जायेगा । मतलब ये है कि पहले रेगुलर प्लेयर दोनो टीम में समान होंगे विसम संख्या में होने पे जिसके प्लेयर ज्यादा है उसमें ज्यादा होंगे ।
 
5 अगर कभी प्लेयर की संख्या कम होती है और वो विसम संख्या में भी है जैसे कि19 तो रेगुलर प्लेयर 10 और 9 होने के बाद पहले टॉस होगा जो कप्तान जीतेगा वो पहले खिलाड़ी मांगेगा और लास्ट में बचा हुए खिलाड़ी से टीम संख्या बराबर होगी ।
 
6 -एक 17 ओवर की इनिंग के लिए 1.15 मिनिट प्रस्तावित है । समय पहली बॉल होते ही स्टार्ट हो जाएगा और ये पूरी टीम की जिम्मेदारी बनती है कि वो समय से पूर्व अपनी बोलिंग करे । लेकिन अगर कोई 1. 15 की जगह 1.20 से भी ज्यादा समय लेती है तो उस टीम पे जुर्माना होगा कि उनको अगले मैच में 16 ओवर ही खेलने को मिलेंगे । 1.15 से 1.20 के बीच समय रहने पे पहली बार कोई जुर्माना नही होगा लेकिन सीरीज में दूसरी बार अगर कोई टीम के साथ ऐसा होता है तो उनको भी अगला मैच 16 ओवर का ही खेलना पड़ेगा । 

7- 30 यार्ड और बाउंड्री के बाहर फील्डर अगर अंपायर की बिना इजाजत है तो अंपायर को नो बॉल देने का अधिकार होगा

8 - हामी के लिए 2 लिस्ट बनाई गई है पहली लिस्ट में वो प्लेयर है जिनके ग्राउंड के पैसे जमा हो चुके है और दूसरी लिस्ट में बचे हुए प्लेयर जिनकी सीरीज के लिए हामी आयी हुई है । 
Thrusday रात 12 बजे से Friday रात  12 बजे तक पहली लिस्ट के मेंबर जिनके की ग्राउंड के पैसे जमा हो चुके है हामी देनेगे और friday रात 12 बजे से saturday दोपहर 2 बजे तक दूसरी लिस्ट के प्लेयर हामी देनेगे । पहली लिस्ट के किसी भी प्लेयर की हामी अगर friday रात 12 तक नही आती है तो पहले प्रायोरिटी उसकी जगह दूसरी लिस्ट के प्लेयर को मिलेगी । दूसरी लिस्ट के प्लेयर की हामी के समय का उनके टीम में स्थान पे फर्क पड़ेगा । मतलब अगर 3 स्थान बाकी है तो पहले 3 प्लेयर जिनकी हामी आएगी वो फाइनल होंगे।

9 - रिटायर हुआ प्लेयर सबसे लास्ट में ही उतर सकता है मतलब लास्ट जोड़ी के लिए।

10- किसी टीम का कोई प्लेयर फील्डिंग ना कर पाने की स्थिति में हो किसी सही कारण की वजह से जैसा कि इस बार राहुल या मुदित के साथ था तो बैटिंग वाले कप्तान और उसकी टीम की जिम्मेदारी बनती है सामने वाली टीम के लिए 1 एक्स्ट्रा फील्डर देने की 

11 अंपायर का चुनाव बोलिंग वाली टीम का कप्तान करेगा । और साथ ही दोनो ही अंपायर के पास कोई भी बैटिंग वाली टीम का कोई भी प्लेयर नही रहेगा । संदेहास्पद निर्णय में दोनो अंपायर आपस मे बात करके निर्णय लेंगे और उनका लिया हुआ निर्णय ही सर्वमान्य होगा । ( अंपायर बनने वालो से विशेष अनुरोध की वो टीम हीत की ना सोचकर सच्चाई से rgss के हित की सोचते हुए निर्णय ले )

साथियों इन सभी प्रस्तावों में आपकी सहमति या असहमति अनिवार्य है अगर कोई सदस्य इन नियमो से सहमत नही है तो वो बताये और साथ ही क्या चेंज किया जा सकता है वो भी  बताये । अगर किसी भी प्रस्ताव पे 51% असहमति आती है तो उस प्रस्ताव को बदल दिया जाएगा लेकिन किसी भी प्रस्ताव पे बहुमत से असहमति की स्थिति में असहमत सदस्य ही उस स्थिति के लिए कोई बेहतर विकल्प देंगे।
अगर कोई ऐसा सदस्य जो टीम में चुना गया है लेकिन वो अपनी सहमति या असहमति नही देता है तो ये मान लिया जायेगा कि वो इन बातों में इंटरस्टेड नही है और भविष्य में उसका कोई भी मुद्दा स्पोर्ट्स समिति में सुना नही जाएगा ये इसलिए किया जा रहा है जिससे सभी लोगो की राय इन नियमो में शामिल हो । 
इन नियमो के अलावा कोई भी नई स्थिति ग्राउंड में पैदा होती है जिसपे की नियम स्पस्ट नही है तो उसपे निर्णय संचालक जी अध्य्क्ष साब बालहठ जी प्रबक्ता जी ममनोज प्रिंस लखन उत्तम  मुदित विपुल और निर्मित
की 11 सदस्यीय टीम बहुमत से निर्णय लेगी जो कि दोनों ही पक्षो को मानना पड़ेगा ।

*इनामी टूर्नामेंट में हमारे पास 1800 rs  एंट्री फीस से प्राप्त होंगे। इस राशि को इसी टूर्नामेंट में इनामो के तौर पे बांटा जाएगा । 
विजेता                            600 rs 
उपविजेता                       300 rs
मैन ऑफ द सीरीज( सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच आने वाला प्लेयर) 150 
बेस्ट बॉलर                      100 rs
बेस्ट बैट्समैन                  100 rs
बेस्ट फील्डर(कमिटी द्वारा चुना जाएगा)                             51
मैन ऑफ द फाइनल           51
सेंचुरी बनाने पे                    51
बेस्ट ईमानदार अंपायर(12 कप्तान बहुमत से चुनेंगे)          51
एक मैच में 5 विकेट लेने पे    21
बेस्ट कैच ऑफ टूर्नामेंट         21
हैटट्रिक लेने पर                   21
ऑफ साइड में तेजा जी के मंदिर की छत और लेग साइड में वाशरूम की छत पे सिक्स मारने पे           21 rs हर सिक्स पर
एक ओवर में 6 चौके मारने पर   21 rs
3 लगातार सिक्स मारने पर        21 
एक मैच में 4 कैच लेने पर ( कीपर के लिए 5 कैच)                                  21
टूर्नामेंट में 5 अर्धशतक मारने पर।  51

*टूर्नामेंट के अच्छे संचालन की जिम्मेदारी वैसे तो सभी पे है लेकिन फिर भी 3 लोगो को चुना गया है जिनपे इस टूर्नामेंट में कुछ विशेष जिम्मेदारी रहेगी उनके नाम है कमल ,विकाश , महेश जी इन तीनो ही सदस्यों को DRS कमिटी मेंबर बनाया गया है । ये तीनो सदस्य ही बेस्ट फील्डर बेस्ट कैच जैसे निर्णय लेंगे साथ ही हर फील्डिंग वाली टीम के पास एक मौका होगा जब उसे ये लग रहा हो कि अंपायर ने बिल्कुल गलत निर्णय दिया है तो इनके सामने अपनी बात रखने का उस स्थिति में ये तीनो अंपायर का निर्णय चेंज कर सकते है । इन तीनो की अनुपस्थिति में मुदित ये निर्णय लेंगे*

Match 1 - nirmit vs pratap
Match 2- himanshu vs pratap
Match 3- Lakhan vs vipul
Match 4 - aman vs prince
Match 5-  manoj vs praveen
Match 6 - mahesh vs vipul
Match 7 - krishna vs prince
Match 8 rahul vs praveen
Match 9 himanshu vs nirmit
Match 10 lakhan vs mahesh
Match 11 krishna vs aman
Match 12 manoj vs rahul

Quarter final 1st-  grp A toper vs c grp 2nd rank
Quarter final 2nd - b toper  vs d grp 2nd rank
Quarter final 3rd- grp A 2nd vs grp C toper
Quarter final 4th - grp B 2nd vs grp D toper

1st semi final - 1quarter final winner vs 3 quarter final winner 
2nd semi final- 2nd quarter final winner vs 4th quarter final winner


Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938