?Very Very Special Cricket News
*राजस्थान टेनिस क्रिकेट परिवार के सभी सदस्यों को एक वेरी स्पेशल क्रिकेट न्यूज के साथ यह सूचित किया जाता है कि गांव बेसरोली में एक बेहतरीन आयोजन होने जा रहा है जी हां दोस्तों #नागौर जिले के बेसरोली गांव में वीर तेजाजी क्रिकेट_प्रतियोगिता_बेसरोली ( मकराना) में दिनांक 26 जुन 2025 को सुबह 8.15 बजे से होने जा रहा है*
*दोस्तों ये प्रतियोगिता ग्रामीण के आधार पर खेली जायेगी यानी सभी खिलाड़ी एक गांव के होने चाहिए और शहरी क्षेत्र की 2 वार्ड की हो सकती है*
*टूर्नामेंट संबंधित कुछ विशेष जानकारी।विजेता टीम को31,000 रुपए और चमचमाती ट्रॉफी उपविजेता टीम को 15,000 रुपए और चमचमाती ट्रॉफी और मैन ऑफ द सीरीज 2100 रु और एंट्री फीस मात्र 2100 रुपए रखी गई है*
*इस प्रतियोगिता सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए पोस्टर में दिये गये नम्बरो से सम्पर्क करें सकते हैं*
*नोट:- इस टूर्नामेंट के सभी मैचों का लाइव प्रसारण हमारे फेसबुक पेज #आपणोमंच पर किया जायेगा।*
????धन्यवाद????