test
player picture
NAVRATRI Cricket Mahotsav
Pali (Rajasthan)4739 Views
09-10-2020 to 17-10-2020
  • 7Total Matches
  • 8Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

NAVRATRI Cricket Mahotsav

DATES

09-Oct-20 to 17-Oct-20

LOCATIONS

Pali (Rajasthan) - Jay Nagar

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

*नवरात्रि क्रिकेट महोत्सव*

प्रतियोगिता के नियम:

1. प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होंगे। एक अतिरिक्त खिलाड़ी आप रख सकते हैं, उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी टीम में नहीं खेलेगा।
2. एक टीम की एंट्री फीस ₹1,100 होगी।
3. इस प्रतियोगिता में 9 खिलाडी उम्र 24 से काम होनी चाहिए। 2 खिलाड़ी उम्रदराज हो सकते है।
4. यह प्रतियोगिता 10 ओवर की होगी। एवम् फाइनल मैच 12 ओवर का होगा।
5. 10 ओवर के मैच में 2 गेंदबाज 3 ओवर कर सकेंगे। फाइनल मैच में प्रत्येक गेंदबाज के 3 ओवर होंगे।
6. इस प्रतियोगिता में Wide, No-Ball, Over-Throw etc. अतिरिक्त रन के तौर पर मान्य होंगे।
7. यह प्रतियोगिता मैं अंपायर का निर्णय आखरी निर्णय होगा।
8. अंपायर से बहस करने पर टीम को टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है।
9. थ्रो या चक गेंदबाज गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। सिर्फ आप स्पिन या फास्टर गेंदबाज से गेंदबाजी करवा सकते हैं।
10. हर प्रकार की No-Ball पर फ्री हिट होगा।
11. यह प्रतियोगिता जयनगर के मैदान में खेली जाएगी और सभी मैच सुबह 6:00 बजे से शुरू होंगे।
12. इस प्रतियोगिता का शेड्यूल सभी कप्तानों को बता दिया जायेगा एवम् CricHeroes एप्लीकेशन में भी देख सकेंगे।
13. इस प्रतियोगिता का स्कॉरिंग ऑनलाइन CricHeroes एप्लीकेशन पर होगा।
14. कोई भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में एक ही टीम से खेल पाएगा।
15. किसी भी खिलाड़ी को रिटायर हर्ट करने के लिए कप्तान द्वारा उचित कारण अंपायर को बताना होगा। (कोई भी खिलाड़ी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं होने की वजह से रिटायर्ड हर्ट नहीं होगा)
16. अतिरिक्त खिलाड़ी यदि कोई कारणवश मैदान पर किसी भी खिलाड़ी की जगह पर खेलता है तो वह खिलाड़ी सिर्फ 4 ओवर तक फील्डिंग कर सकेगा।
17. विजेता टीम को ₹4,100 दिए जाएंगे। उपविजेता टीम को ₹2,100 दिए जाएंगे।
19. प्लेयर ऑफ द मैच - ₹100 (लीग मैच) एवम् ₹250 (फाइनल मैच)
20. प्लेयर ऑफ द सीरीज - ₹500

*विशेष सूचना*: ऊपर लिखी गई विजेता टीम एवं उपविजेता टीम की राशि कम से कम 8 टीम रजिस्ट्रेशन पर निर्धारित हैं। यह टीम रजिस्ट्रेशन के अनुसार बदल भी सकती है।

*जो भी कप्तान इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक हैं वह अपनी टीम खिलाड़ियों के नाम के साथ बुधवार शाम तक टीम शुल्क जमा करावे।*

इसके अलावा यदि अन्य कोई बदलाव हुआ तो
आप सभी को इस ग्रुप में बता दिया जाएगा।
Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938