आप सभी को अत्यन्त हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि इस वर्ष गर्मी की छुट्टियों पर *RPL (रोहिचा कल्ला प्रीमियर लीग) सीजन-02* रोहिचा कल्ला (लुणी), जो कि ऑक्शन के आधार पर होने जा रहा है जिसमे रोहिचा कल्ला के खिलाड़ी अपना ऑनलाइन पंजीयन करवा के हिस्सा ले सकते है जो कि *10 जुन से 14 जुन 2025* के मध्य रोहिचा कल्ला (लुणी) जिला-जोधपुर के *आदर्श स्टेडियम* में खेला जाएगा।
Winner 11000/- ट्रॉफी Runner Up 5100/- ट्रॉफी
मैच निविया बॉल से खेले जाएंगे लीग मैच 10 ओवर के और सेमीफाइनल और फाइनल 12–12 ओवर के होंगे ।
अंपायर का फैसला अंतिम एवं सर्वमान्य रहेगा । विवाद स्थिति में आयोजन कमेटी द्वारा फैसला लिया जाएगा,!
टीम की एन्ट्री करवाने के लिए 2100 रुपये टीम एन्ट्रीफीस के रुप में कमेटी के पास जमा करवानी होगी।