"Winner 15001"
"Runner 7100"
"Entry 3000"
"10 Teams"
"नियम एवं शर्तें"
1) 2 पंचायतों को मिलाकर एक टीम बनाई जानी है, टीम में अधिकतम 18 प्लेयर रहेंगे।
2) 3 ओवरसीज प्लेयर, जिसमें 2 Urban रख सकते हैं, Rural के लिए बाध्यता नहीं।
3) QF राउंड में खेलने के लिए सभी प्लेयर्स के लिए 33% लीग मैच की अनिवार्यता है।
4) ग्राउंड पर अभद्र व्यवहार गली आदि पर 200Rs फाइन एवं 1 मैच बैन, वहीं मैनेजमेंट और अंपायर से इस तरह के व्यवहार पर 500Rs और 2 मैच बैन रहेगा।
5) यदि कोई शासकीय कर्मचारी या उसका परिवार 3 वर्ष से अधिक की अवधि से पंचायत में कार्यरत/निवासरत है, तो शास. Identity के आधार पर लोकल रहेगा।
6) मैच टाइम 5.50am रहेगा, 6.10 तक गेंद न फेंके जाने/बल्लेबाज के क्रीज पर न पहुंचने की स्थिति में 1 ओवर कटेगा, दोनों की गलती पर दोनों का ओवर कटेगा।
7)टीम जर्सी, लोवर, सूज में ही खेलने की अनिवार्यता है। (न होने पर वाइट टीशर्ट पहने)
8)फॉर्म जमा होने के बाद टीम में किसी भी तरह का रिप्लेसमेंट/एड/रिमूव नहीं होगा। चोटिल होने MidTerm Reopacemen जैसे कोई भी नियम नहीं हैं।
9) एक मैच में एक ही नई बॉल दी जाएगी।
10) प्लेयर एंट्री पहले फील्ड के लिए 3 ओवर, बैटिंग के लिए इनिंग की लास्ट बॉल होने के पहले।
11) मीटिंग में लिस्ट सबमिट होगी इसके बाद HOD Team Analysis 2 दिन में Clear कर साइन करेंगे, फिर सेक्रेट्री फॉर्म में साइन कर टीम का अंतिम निर्णय देंगे।
12) मैच को प्रारंभ करने के लिए फील्ड के समय टीम के पास कमसेकम 9 प्लेयर होने जरूरी है इससे कम होने पर मैच प्रारंभ नहीं किया जाएगा, 6.30 तक इंतजार किया जाएगा। (इसके दौरान निर्धारित समय अनुसार ओवर कटेंगे) इसके बाद ऑपोजिशन को वॉकओवर दिया जाएगा।
13) इंपैक्ट प्लेयर रूल लागू है, टॉस टाइम पर इंपैक्ट की जानकारी देनी होगी, दोनों ही टीमों के ओवरसीज प्लेयर को 1st इनिंग की अंतिम गेंद के पहले ग्राउंड में मौजूद होना होगा।ओवरसीज प्लेयर को इंपैक्ट में नहीं रखा जाएगा। (मीटिंग में हुई सहमति के अनुसार)