*जेएसपीएल (नियमावली)*
? *जेएसपीएल वेटर्न डे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025* ?
??????????????
(टूर्नामेंट जिलास्तरिय रहेगा)
*प्रतियोगिता का शुभारम्भ 26 मई से*
??????
*1-- टूर्नामेंट में वेटर्न वर्ग की 16 टीमों का समावेश किया गया है*
2-- वेटर्न टीमो में 40 के वेटरन्स खिलाड़ी ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
3-- सभी मैच 10 ओवर के होंगे,सेमीफाइनल और फाइनल 10-10 ओवर के होंगे ।
4-- टूर्नामेंट मैं कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है तो इसकी जवाबदारी कमेटी की नही होंगी l
5-- टूर्नामेंट सिक्स एट बॉल से होगा |
6-- प्रति दिन 4 मैच खिलाये जाएंगे 2 ओपन 2 वेटर्न मैच एमसीजी ग्राउंड में खेले जाएंगे ।
7 --मैच शाम को 5:00 बजे से कराए जाएंगे देर से पहुचने वाली टीम के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का अधिकार टेक्निकल टीम के पास सुरक्षित रहेगा
*8-- टूर्नामेंट चालू होने से पहले खिलाड़ियो को 40 होना अनिवार्य है ।।*
9- मैच प्रारम्भ होने के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नही की जाएगी आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार सिर्फ कप्तान को होगा जो कि टेक्निकल टीम के समक्ष होगी जो वर्तमान में उपस्थित एम्पायर के रूप में रहेंगे।
*10 --आपत्ति दर्ज कराने वाले कप्तान को आपत्ति आवेदन के साथ 2000 ₹ आपत्ति शुल्क देना अनिवार्य होगा जिस राशि मे किसी भी निर्णय के बाद आपत्ति जमा करने वाली टीम का अधिकार नही होगा , आयोजन समिति टेक्निकल टीम 12 घण्टे के भीतर निर्णय लेने में सक्षम होगी ।।*
*11-- खिलाड़ी को वर्तमान मैं सिवनी जिले का निवासी होना आवश्यक होगा।*
12-- सिवनी जिले में नोकरी करने वाला शासकीय या अर्धशासकीय कर्मचारी सिवनी जिले का ही माना जाएगा।
*13--प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी क्लब अपनी पूरी 7000 एंट्री 10 मई शाम 6 बजे से पहले जमा करना अनिवार्य है जो टीम पूरी एंट्री जमा करेंगी उसी टीम को शामिल किया जाएगा ।*
*14-- एंट्री लेने वाले क्लब को अपने 16 सदस्यीय टीम की सूची 15 मई शाम 6 बजे के पहले टेक्निकलटेक्निक टीम के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा (जिसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नही होगा) ऐसा न करने पर टीम की एंट्री एव रजिस्ट्रेशन रद्द मानी जावेगी*
*15----ओपन और वेटर्न वर्ग की 16-16 टीमो को 4 पूल (4-4 टीम) में बांटकर लीग पद्धति से मैच खिलाये जाएंगे l*
*16-- इस टूर्नामेंट में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन फीस 7000₹_रुपये रखी गई है ।*
*17-- टूर्नामेंट में वेटर्न की प्रथम इनामी राशि 31000 रुपये तय है ।।*
*द्वितीय इनामी राशि 15000 रुपये तय है।।*
*वेटर्न वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज साइकिल?दी जाएगी*
*********************@@####***************
नोट:-1.जो टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और अंतिम समय में टूर्नामेंट से बाहर होगी उस टीम के खिलाड़ियों को किसी अन्य टीम से खेलने की अनुमति नही दी जाएगी l यह नियम केवल वेटर्न वर्ग की टीमों के लिए होगा l
*2.टीम सिंघम मै 35 से 40 वर्ष के 4 खिलाडी और वेटर्न वर्ग के 7 खिलाडी 40 के होना अनिवार्य रहेगा*
*3.समिति के पास नियम जोड़ने और हटाने का अधिकार सुरक्षित रहेगा*
*4.टूर्नामेंट में मैच टाई होने पर सुपर ओवर होगा*
???????
*नोट :- टूर्नामेंट के पूल और पिक्चर्स 20 मई शाम 6 बजे ग्रुप में डाल दिए जाएंगे*
??????
अध्यक्ष:-संजय ठाकरे
*सयोजक:-अरुण कुमार यादव*
*आयोजक :- जेएसपीएल परिवार*