✨*GPL TURNAMENT 2025 SEASON-2*✨
महत्वपूर्ण नियम एवं शर्ते:-
→ टूर्नामेंट RCC नियम के अंतर्गत होगा
→ सभी मैच निव्या बॉल से खेले जाएंगे
→ टीमें अपनी कीट अपने साथ लाए, कमेटी सिर्फ बॉल देगी।
→ सभी खिलाड़ी ड्रेस एवं शूज में होना अनिवार्य है
→ सभी टीम अनुशासन एवं खेल भावना की साथ खेलेंगी
→ कोई भी खिलाड़ी चोटिल होने पर कमेटी की तरफ से सिर्फ प्राथमिक उपचार किया जाएगा आगे की जिम्मेदारी स्वयं की होगी
→ अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा।
( अगर कोई भी खिलाड़ी अंपायर से बहस करेगा तो टीम को टूर्नामेंट से बाहर के दिया जायेगा एवं कमेटी द्वारा निर्धारित दंड देय होगा।)
→ मैदान के अंदर किसी भी टीम का कोई भी खिलाड़ी किसी भी प्रकार का नशा करते पकड़ा गया तो टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा
( मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक और फ्रूट्स खा सकता है )
नोट : सिर्फ धूम्रपान एवं गुटखा खैनी मैदान के बाहर खा सकता है वो भी मैच के दौरान नहीं। एवं मदिरापान सख्त मना है।
→ मैच के दौरान कोई भी अतिरिक्त खिलाड़ी मैदान के अंदर प्रवेश न करे अगर ऐसी स्थिति आती है तो कमेटी द्वारा अंदर जाने वाली प्लेयर्स पर जुर्माना एवं टीम पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी
( ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान सिर्फ 2 व्यक्ति अंदर जा सकते है)
→ सभी टीम अपने मैच के निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व मैदान पर पहुंचे एवं अपनी टीम का वेरिफिकेशन करवाए
( अगर कोई टीम अपने निर्धारित समय से लेट होती है तो कमेटी द्वारा पेनल्टी दी जाएगी)
→ किसी भी टीम में कोई फर्जी खिलाड़ी पाया जाता है तो टीम को तुरंत GPL से बैन किया जाएगा एवं आगे कार्यवाही RCC करेगी
→ सभी खिलाड़ी अनुशासन दिखाए एवं किसी भी वस्तु को हानि ना पहुंचाएं
→ ये सभी नियम सख्त रूप से सभी टीमों पर लागू होते है उल्लंघन करने पर उपलिखित अनुसार दंड प्रावधान है।