1st Challengers T-20 CRICKET LEAGUE TOURNAMENT 2021
DATES
21-Dec-21 to 23-Dec-21
LOCATIONS
Hapur - KSCC
BALL TYPE
LEATHER
Other Details
फ्रैंड्स क्रिकेट कल्ब द्वारा प्रथम चैलेंजर्स T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 1फरवरी 2021 से होने जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट की स्कोरिंग क्रिक हीरोज के माध्यम से ऑनलाइन दी जायेगी। इस टूर्नामेंट में केवल हापुड़ जिले की ही टीमें हिस्सा ले सकेंगी।
एंट्री फीस =15000/- रूपये
प्रथम पुरस्कार = 31000/- रूपये व ट्राॅफी
द्वितीय पुरस्कार = 21000/- रूपये व ट्रॉफी
मैन ऑफ दाॅ टूर्नामेंट = 2100/- रूपये व ट्रॉफी
प्रत्येक मैच में मैन ऑफ दा मैच दिया जाएगा।
टूूर्नामेंट ऑफ दाॅ बैस्टबाॅलर,बैस्टकीपर व बैट्समैन दिया जाएगा।
प्रत्येक मैच लाल लेेेदर की बाॅल से खेलें जाएंगे।
इस टूर्नामेंट में 14 टीमें की एंट्री ली जाएंगी।
सभी टीमों को सफेद ड्रेस में आना अनिवार्य हैं।
फाइनल में दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को कल्ब की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
प्रत्येक मैच 20 - 20 ओवर के होगा।
एन्ट्री फीस जमा करने का स्थान श्री जी स्पोर्टस जैना टॉकिज के सामने रेलवे रोड श्रीनगर एवं सागर ग्रौसिस सेठी लाज रेलवे रोड पर होगी।
एंट्री के लिए सम्पर्क करें 9760802292/9810553207
टूर्नामेंट के सभी मैच कांति प्रसाद स्पोर्टस स्टेडियम पर खेले जाएंगे।
Want to get in touch with the 1st Challengers T-20 CRICKET LEAGUE TOURNAMENT 2021? Download the CricHeroes App!