Conditions ans Rules (शर्ते एवं नियम)
1. हर टीम को रु 1200 /- टूर्नामेंट एन्र्टी फीस देनी होगी |
2. मैच की गरउंड फीस (अम्पायर और बॉल सहित) दोनों टीमे आधी आधी देंगी |
3. इस बार हर मैच में मेन अॉफ द मैच और बेस्ट बॉलर को रु 100/- का ईनाम महाशक्ति संगठन कि और से दिया जायेगा |
4. हर मैच सफेद लेदर बॉल से खेला जायेगा |
5. टूर्नामेंट विजेता टीम को रु 1200/- ट्राफी और टीम के सभी खिलाडिओ को मेडल दिया जायेगा |
6. मैन आॕफ द सीरिज रु 200/- ट्राफी दी जायेगी |
7. मोस्ट सिक्स हिटर, मोस्ट विकट टेकर, मोस्ट रन गेटर, मोस्ट केच टेकर और बेस्ट विकेट किपर को भी सम्मानित किया जायेगा |
8. कोरोना से बचना भी है और दूसरो को बचाना भी है, इसलिए सभी को उचित दूरी का पालन करना है, खुद को निरंतर सेनिटाइज करते रहना है और मास्क लगाना है |
9. जहाँ तक हो सके आपको मास्क का प्रयोग जरूर करना है | यदि थर्मल स्केनिंग मे आपको टेम्परेचर पाया जाता हैं तो आपको मैच खेलने नही दिया जा सकता हैं |