??TCL ??
*नियम व शर्ते *
* 17 मार्च को शुभारंभ महोत्सव में अपनी टीम की जर्सी पहनकर निर्धारित समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है ! ( अन्यथा फार्म ना भरे )
* फार्म प्राप्त् करते समय निर्धारित शुल्क जमा करवाना अनिवार्य है !
* शुल्क व फार्म एक बार जमा होने के बाद पुनः नहीं दिया जावेगा !
* यदि कोई खिलाडी किसी विशेष कारण से कोई मैच नहीं खेल पाता है तो वह टीम उस मैच मे अपने उप्लब्ध खिलाडी के साथ ही खेलेगी (10 से कम खिलाडी होने पर उसमें 10 खिलाडी कि टीम गोटी द्वारा बनाई जाएगी )... यह नियम केवल लीग मैचो के लिए मान्य होगा !...
* मैच के दौरान अम्पायर का निर्णय सर्वमान्य होगा विवादित स्थिति न हो उसके लिए 2 से अधिक अम्पायर भी लगाए जा सकते है !
* किसी भी विवाद कि स्थिति मे कमेटी का निर्णय सर्वमान्य होगा !
* मैच के दौरान चोट लगने या अन्य घटना होने पर स्वयं कि जिम्मेदारी रहेगी इसमें टीम कि व कमेटी कि कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी !
* थ्रो बालिंग मान्य नहीं रहेगी !
* प्रत्येक लीग मैच 8 ओवर के व सेमी फाइनल और फाइनल मैच 8 ओवर का होगा !
* ओनर यदि खेलना चाहता है तो उसे भी समयावधि के अंतर्गत फार्म भरना अनिवार्य है !
* कमेटी सदस्य स्वयं मैच खेलते समय विवादित स्थति मे कमेटी के निर्णय लेने मे सम्मिलित नहीं होंगे !
* ट्रेड (खिलाड़ी बदली) :- दोनों टीमों के ऑनर की इच्छा से सेम कैटिगरी के खिलाड़ी को एक्सचेंज कर सकते हैं। जिसके लिए ऑक्शन के 24 घंटे का समय दिया जाएगा । उसके बाद ट्रेड विंडो बंद हो जाएगी । समयावधि में ट्रेड करने वाली टीमों को 500-500₹ कमेटी में जमा करवाना अनिवार्य हैं। एक टीम केवल एक ही ट्रेड कर सकती हैं ।
* उपरोक्त नियमों मे कोई भी बदलाव कमेटी द्वारा किया जा सकता है !