1. यह लीग 4 टीमों के मध्य खेली जाएगी,
2. एक टीम कम से कम 3 लीग मैच खेलेगी,
3. यह लीग टेनिस निविया बॉल से होगी,
4. एक टीम में 12 खिलाड़ी रहेंगे,
5. प्रत्येक मैच में इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू रहेगा
6. यह चैम्पियंस लीग सिर्फ़ दो दिन में होगी समय का विशेष ध्यान रखा
7. सभी लीग मैच 12 ओवर के होंगे फ़ाइनल मैच 15 ओवर का होगा
8. प्रत्येक इनिंग 4 ओवर का पावरप्ले होगा,
( पहला पावरप्ले 3 ओवर का होगा
( दूसरा बैटिंग पावरप्ले 1 ओवर का होगा, जो टीम
7 ओवर के बाद कभी भी उपयोग कर सकती है )
Not- टूर्नामेंट के दौरान अनुशासन सर्वोपरि है हम सरकारी कर्मचारी हैं अनुशासन बनाए रखना हम सबकी नैतिक ज़िम्मेदारी है