1 सभी मैच वुड्स बॉल से खेले जायेंगे ।
2 सभी मैच नाकआउट प्रणाली से खेले जायेंगे ।
3 सभी लीग मैच 12-12 ओवर के होंगे ।
4 सेमीफाइनल और फाइनल मैच 16-16 ओवर के होंगे।
5 LBW व लेगबाई के अलावा सभी नियम लागू होंगे ।
6 लाइव स्कोर Crichores पर होगा।
7 मैच समाप्त होने पर टीम के लिए नाश्ते की व्यवस्था होगी ।
8 अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा व विवादित फैसले पर आयोजन कमेटी का निर्णय सर्वमान्य होगा ।
9 प्रत्येक टीम को अपनी 15 सदस्यों की नाम सूची मैच से पहले देनी होगी ।
10 मैच के दोनों पारियों में नई बॉल होगी ।
11 कोरोना संक्रमण के मध्य नजर रखते हुए सोशल डिस्टेशन नियमो व मास्क लगाकर आये।
12 एट्री फीस 1500 /- होगी ।
13 विजेता टीम को 11000रू. ओर ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 3100रू.ओर ट्रॉफी दी जाएगी ।
आयोजनकर्ता - समस्त ग्रामवासी फौजदारसर (भनियाणा ) महिपालसिंह मो.9672176335 पूनमसिंह मो.9116901010