*??CLASH OF CLANS??*
(SEASON 4)
*RULES FOR THE TOURNAMENT*
(टूर्नामेंट के सारे नियम ICC के अधिनियम होंगे)
(1) टूर्नामेंट के सारे मैचेस सुबह 7:15 पे शुरू किये जाएंगे, कप्तान को अपनी team किसी भी हाल टाइम पे लेकर ग्राउंड पोछना है
(2) जिन भी 2 टीम्स का मैच है, अगर उनमे से 1 भी टीम टाइम पे नहीं आई और मैच लेट शुरू हुआ तो मैच 8-8 ओवर्स का खिलवाया जाएगा
(3) स्टार खिलाडियों की जो लिस्ट दी गयी थी वो स्टार पूरी तरह बैन रहेंगे टूर्नामेंट मे, और कुछ नाम जो अगर रह गए होंगे तो आर्गेनाइज़र मैच वाले दिन भी बैन कर सकता है
(4) सभी टीम्स को अपनी अपनी बॉल लेकर आना है, बॉल मैच से पहले चेक की जाएगी अगर बाल बानी पाई गयी तो आर्गेनाइज़र की तरफ से फ़ौरन दूसरी बॉल दी जाएगी
(5) *ON THE LINE* वाइड बॉल नहीं होगी
(6) बैट्समैन over होने के तुरंत बाद क्रीस छोड़ सकता है उसको umpire को बताने की ज़रूरत नहीं रहेगी, और ना ये ज़रूरी होगा के umpire *OVER* कहे
(7) एक बार एंट्री फी जमा होने के बाद किसी भी कारण वश वापस नहीं की जाएगी
(8) कीपर चेंज बोलने की कोई *NO BALL* नहीं होगी, ना ही बॉलर को साइड बताने की ज़रूरत होगी
(9) दिए गए 15 नाम मे से ही प्लेइंग देना रहेगी, अगर कोई कप्तान 15 नाम के अलावा किसी को मैच खिलवा लेगा तो आर्गेनाइज़र उस टीम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देगा
(10) दिए गए 15 नाम मे से अगर कोई लड़का injured होता है या किसी कारण वश नहीं खेल सकेगा तो उसका कोई रिप्लेसमेंट नहीं दिया जाएगा, फिर कप्तान के बाक़ी के स्क्वाड मे से लड़के सेलेक्ट करना रहेंगे
(11) अंपायर का फैसला बिलकुल अंतिम रहेगा चाहे आपको पसंद आए या ना आए, अंपायर से किसी भी तरह की बहस करने पे टीम निलंबित करदी जाएगी जैसे के इससे पहले के टूर्नामेंटस मे की गयीं हैँ
(12) सभी कप्तानों को ये समझना होगी के अंपायर *AT A TIME* जो फैसला देगा वही सर्वमान्य और सर्वप्रथम होगा, क्यू की हमारे पास कोई T.V अंपायर नहीं है
(13) कोई सा भी ऐसा डिसिशन जो अंपायर देने मे असमर्थ होगा, वो डिसिशन ग्राउंड मे मौजूद दर्शकों या दूसरी टीम्स के लोगो द्वारा पूछ के दिया जाएगा और दोनों ही कप्तानों को उस डिसिशन पे सहमत रहना होगा
(14) बॉल पहले over मे अगर टीम बदलना चाहेगी तो बदल सकती है,लेकिन 1 over होने के बाद बॉल नहीं बदलने दी जाएगी, और अगर बीच मैच मे बॉल घूम होगी या फट जाएगी तो मैच नयी बॉल से शुरू किया जाएगा
(15) दोनों ही टीम्स को अपने अपने kit-bag साथ लाना होंगे
(16) टूर्नामेंट का प्रत्येक मैच 10-10 ओवर्स का खेला जाएगा, जिसमे 3 ओवर्स का *POWERPLAY* रहेगा
(17) सुपर 8 - SEMIFINAL और फाइनल मुक़ाबले मे *POWERPLAY* का 1 ओवर *POWERSURGE* कहलाएगा, जिसमे टीम उसे जब यूज़ करना चाहे जब यूज़ कर सकेगी
(FOR EXAMPLE : शुरू के 2 ओवर्स powerplay रहेंगे फिर बाक़ी का 1 ओवर बैटिंग टीम जब चाहे ले सकती है powerplay ले रूप मे)
(18) प्रत्येक टीम को कम से कम 5 बॉलर्स यूज़ करना ज़रूरी रहेगा
2*5 = 10 ओवर्स
(19) टूर्नामेंट का वो मैच जो किसी की हर जीत से कुछ मतलब का नहीं होगा उसे नहीं करवाया जाएगा ( ऐसे मैचेस लास्ट मे होते हैँ)
(20) पांच-पांच टीम्स के 4 groups बनाए जाएंगे, और चारों groups से 2-2 टीम्स [ *सुपर 8*] के लिए क्वालीफाई करेंगी
(21) पॉइंट टेबल मे ड्रा होने की शकल मे नेट रनरेट से फैसला होगा
(22) सुपर 8 मे क्वालीफाई करने वाली 8 टीम्स नाकआउट मुक़ाबले खेलेंगी
(23) MANKADING ALLOW नहीं होगी मैचेस मे
(24) डेड बॉल का अब कोई रूल नहीं है क्रिकेट मे इसलिए सुररी बॉल को लीगल बॉल क़रार दिया जाएगा
(25) पिच के बाहर अगर कोई बॉल फिकेगी या दो टप्पो मे कोई बॉल बैट्समैन तक जाएगी तो उसे *NO-BALL* क़रार दिया जाएगा
(26) जिस टीम का मैच जिस दिन shedule होगा उसे उस दिन खेलने आना ही होगा, किसी भी तरीके से किसी भी बहाने से किसी भी कारण वश मैच को रेशेडूल नहीं किया जाएगा, (ये 1 प्रॉपर organized टूर्नामेंट है, यहाँ आपको मैच अपने हिसाब से नहीं खेलने आना बल्कि आर्गेनाइजेर के हिसाब से खेलने आना होगा)
(27) मैच के दौरान बॉउंड्री 65 कदम की रहेगी और सर्किल 30 कदम का जो के मैच ऑफिसियल के द्वारा सेट किया जाएगा
(28) PRIZES अभी DECIDE नहीं किये गए,
लेकिन हमेशा की तरह बड़ी-बड़ी TROPHIES होंगी
- *नोट: इस टूर्नामेंट के बाद अगले जितने भी टूर्नामेंट होंगे coc सीरीज के उसमे powersurge को सभी मैचेस मे यूज़ किया जाएगा*