PPL-10
BOX CRICKET TOURNAMENT S-1 RULES:-
02/02/25. रविवार
1. सभी मैच 8 ओवर per inning की रहेगी।
2. Per इनिंग 1 ही ball रहेगा जब तक कि वह फट या खो ना जाए।
3. हर प्लेयर को 1 ओवर डालनी कंपलसरी है। प्लेयर जो ओवर नहीं डालेगा वो कंपलसरी ओपनिंग स्ट्राइक करेगा।
4. सभी टीम्स की 4 league match रहेगी।
5. बेट से लगी हुई बॉल छत को लगे और प्लेयर एक हाथ से पकड़े तो वह बैट्समैन आउट करार दिया जाएगा।लेडीज मैच में 2 हाथ से पकड़ने की छूट है।
6. कमर से ऊंची बॉल को no ball diya jayega agar batsman क्रिज के भीतर हो तो।
7. बोलर के पीछे मैक्सिमम 4 प्लेयर खड़े रख सकते है 2 बाउंड्री पे और 2 बोलर के पीछे
एक player कंपल्सरी slip में खड़ा रहेगा
8. अंपायर का निर्णय अंतिम रहेगा।विवाद होने पर सिर्फ कप्तान ही अंपायर से बात कर सकता है।
9. विकेट कीपर बॉल को स्टंप के आगे से कलेक्ट नहीं कर सकता,नहीं तो नो बॉल करार दिया जाएगा।
10. हर वाइड और नो बॉल पर 1 रन मिलेगा।
11. ओवर थ्रो करने पर अगर बॉल बाउंड्री को टच करे तो उसको बाउंड्री करार दी जाएगी।
12. बाय और लेग बाय के रन है।
13. 2 टप्पा बॉल को dead मानी जाएगी
14. बोलर को मध्य रेखा के आगे बॉल को पीच करना पड़ेगा नहीं तो वो नो बॉल दी जाएगी ।
15. बोलर को box में खड़े रहकर और बिना फुट को हिलाए बोलिंग करनी पड़ेगी नहीं तो नो बॉल दिया जाएगा।लेडीज को यह रूल लागू नहीं पड़ेगा।
16. मैच टाई होने की condition में सुपर ओवर होगा और अगर उसमें भी निर्णय नहीं हुआ तो जो टीम के मैच में कम विकेट हुए हो वो विजेता कहलाएगी।
17.नो बॉल में कोई फ्री हिट नहीं है।
18. लास्ट मन को बैटिंग नहीं मिलेगी।
19. कोई भी प्लेयर बोलर k exact पीछे खड़ा नहीं रह सकता।
20. टूर्नामेंट में फाइबर बेट का उपयोग नहीं कर सकते।
21. जो कोई प्लेयर साइड नेट से touch किया हुआ बॉल पकड़ता है तो बैट्समैन आउट नहीं कहलाएगा।
22.बोलर अंडर आर्म बोलिंग नहीं कर सकता।
23. कोई भी नियम में अगर बदलाव की आवश्यकता हो तो वो मैच डे के दौरान सभी कैप्टन को बता दिया जाएगा।
24. अगर कोई खिलाड़ी किसी वजह से मच k din नहीं खेल पाए तो उस टीम को बाकी के प्लेयर से खेलना होगा।
25.अगर कोई टीम 7-8 प्लेयर से खेल रही हो तो उसमें जिसने 4 थी ओवर डाली हो वो ओपनिंग करेगा।और 1 ओवर सभी की पूरी हो गई हो तो जिसने पहली ओवर डाली हो वो दूसरी ओवर डाल सकता है।
26) बोलर अगर *७० km* प्रति घंटे से अधिक स्पीड से बॉल डाले तो अंपायर एक बार चेतावनी देगा और उसके बाद नो दे सकता है।स्पीड नापने के लिए *स्पीड gun* का use किया जाएगा।
*महत्वपूर्ण सुचना*
सभी ध्यान से पढ़ें
? *सभी टीम्स कैप्टनस की अपनी टीम के लिए bat लाने की जिम्मेदारी रहेगी* *Turf ya कमिटी से यह सुविधा प्राप्त नहीं है*
? सभी प्लेयर( male or females ) दोनो टीम
को शार्प 8.00 बजे टर्फ ग्राउंड पर उपस्थित होना अनिवार्य है
? मैच 8.30 पर चालू कर दिया जायेगा
? टीम मैंबर उपलब्ध नहीं होने पर भी आपको जो मैंबर होंगे उनके साथ मैच प्रारंभ करना होगा
?? आपकी टीम मेंबर्स कम होने पर आपको जो समाज के प्लेयर वेटिंग लिस्ट में हे उन्हें एक ही बार ड्रॉ के माध्यम से लेना होगा और फ़िर अंत तक वो ही टीम मे रहेंगे
? जो आपके टीम के टीशर्ट दिए गए हे वो पहन कर ही आप मैच खेल सकते हे अनिवार्य रूप से आपको आपके फिक्स किए गए टीशर्ट ही पहने है
अन्यथा आप नहीं खेल सकते हे
? जब आपकी टीम की बेटिंग चालू हो तब आपको थर्ड अंपायर के पास आपके एक प्लेयर को बैठना होगा
? एक मैच समाप्त होने के पहले ही दूसरी दोनो टीम अपने प्लेयर के साथ तैयार रहेगी समय जाया नहीं किया जायेगा
*Male team*
Team टीशर्ट
Or पेंट - ब्लैक
(Black pant or jeans alike )
*Female team*
*Queens ? 11*
White tshirt
Black trouser
*Fighters 11*
Navy Blue t-shirt & black Jeans
*Star ⭐ 11*
black T-shirt and blue jeans or trousers
कुछ नियम discipline ओर अच्छा दिखने के लिए बनाए गए हे उसका पालन हमे करना होगा
किसी भी प्रकार का निर्णय मैच संबंधित
जो पेनल बनाया गया हे वो ही लेंगे
?अमृत डोटीया
?कुशल मेहता
?वैभव जैन
?श्रेयश दलाल
?ट्विंकल गड़िया
?सुप्रीम पोरवाल
?अमित मलासा