हर एक टीम को लीग खेलने के लिए एंट्री 5100 रूपये होगी बिना एंट्री किसी भी टीम को खेलने नहीं दिया जाएगा।
एक भी खिलाड़ी को बिना वर्दी ओर बिना जूते नहीं खेलने दिया जाएगा ये जिम्मेदारी कैप्टन की होगी।
पहला ईनाम 21000 रूपये winning ट्रॉफी
दूसरा ईनाम 11000 रूपये Runner up ट्रॉफी
खिलाड़ियों को लीग के साथ रजिस्टर करना होगा|
खिलाड़ियों को सही वर्दी पहननी होगी।
हाथ में झटका या भट्टा बोलर लीग का हिस्सा नहीं होंगे अगर किसी टीम को अपने किसी गेंदबाज पर संदेह है तो उसे लीग ऑनर से आके verify कराना होगा बिना इजाजत खेलने नहीं दिया जाएगा।
टॉस से पहले कप्तानों को अपनी पूरी टीम के नाम देने होंगे और साथ में सभी खिलाड़ी मैदान पर मौजूद होने चाहिए वरना बाद में आने वाले खिलाड़ी को अमान्य कर दिया जाएगा।
एक टीम से खेल चुके खिलाड़ी को दूसरी टीम में खेलने की अनुमति नहीं होगी फिर वो खिलाड़ी खुद एंट्री ही क्यों ना करे।
यह लीग ग्रीन विक्की या रेड टेनिस से खेली जाएगी।
दोनों पारियों में 4 ओवर के पावरप्ले अनिवार्य होंगे जिसमें 2 खिलाड़ी बाहर रह सकते है और बाद के ओवरों में 4 खिलाड़ी पावरप्ले मे होने अनिवार्य होंगे।
15 मिनट लेट आने वाली टीम के 1 ओवर कम कर दिया जाएगा।
मैदानी अंपायर का निर्णय अंतिम होगा और ये जिम्मेदारी कैप्टन की होगी कि वह अपनी टीम की खेल भावना को बरकरार रखे।
यदि कोई टीम खेल के दौरान विरोध करते हुवे मैदान से बाहर चली जाती है तो उसे उसी वक्त लीग से बाहर कर दिया जाएगा ।
अगर कोई टीम अंपायर के निर्णय को लेकर बहस करती है तो उस टीम के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जायेगी।
यदि कोई टीम के गांव के लोग खिलाड़ियों या दुसरी टीम के साथ दुर्व्यवहार करते है तो इसके जिम्मेदार वो टीम को माना जाएगा ।
एक बार लीग शुरू होने के बाद नया खिलाड़ी टीम में नहीं जोड़ा जाएगा फिर उस टीम के साथ कितनी भी परेशानी न हो या खिलाड़ी उपलब्ध न हो इसलिए खिलाड़ी का नाम सोच समझकर दर्ज कराए ।
मैदान के जरूरत को देखते हुवे कुछ मैच अलग 2 मैदान पर खेले जा सकते है इस बात का ध्यान कैप्टन ध्यान में रखकर एंट्री करे।
टीम की या कैप्टन की मैच कब होगा या कब नहीं मनमानी नहीं चलेगी जब भी मैच अपडेट होगा दोनों टीमों को खेलना होगा।
एक गांव से अधिकतर दो टीमें हिस्सा ले सकती है दो से ज्यादा नहीं ली जाएगी इसीलिए सोच समझकर टीम का चयन करे ।
Want to get in touch with the RISING STAR T10 LEAGUE SEASON -4? Download the CricHeroes App!