कुकराव प्रीमियर लीग(KPL)2025 सीजन 07
आप को सूचित करना चाहता हु की हर साल की तरह इस साल भी ग्राम पंचायत tingudi के ग्राम कुकराव के स्टेडियम मे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है यह टूर्नामेंट 10 फरवरी से चालू होगा.........
1 यह टूर्नामेंट पंचायत लेविल का होगा जिसमे केवल पंचायत के हि खिलाडी खेल सकते है अपना आईडी प्रूप के साथ
2 प्रत्येक मैच 10 ओवर का खेला जायेगा
3 एक दिन मे एक टीम को दो मैच खेलना पड़ेगा आदि टीम जीतती है तो
3 सभी टीम को टाइम से अना अनिवार्य होगा आदि टीम लेट मे अगेगी तो टीम का ओवर मे कटौत्री होगी जो टीम लेट मे आएगी आदि एक टीम समय पर पहुँचती और दूसरी टीम लेट मे पहिचती है तो जो टीम लेट मे पहुचे गी उस टीम की ओवर मे कटौत्री कर दिया जायेगा
4 एंट्री फीस 1300 सौदेना अनिवार्य होगा जिसमे रजिस्ट्रेशन् शुल्क के रूप मे 500 रुपये पहले देना होगा
5 विजेता टीम को 10000 हजार एवं ऊपविजेता टीम को 5000रुपये दिया जायेगा
6 यह मैच गुरु के बॉल से खेला जायेगा
7 अगर कोई टीम कमेटी से बहस या विवाद करती हैं उस टीम को बाहर कर दिया जाएगा
कमेटी
शीतल,काशी शालिक
सरपंच श्रीमती प्रेमलता गुप्ता सहायक सचिव गोपाल दास बैंस
सहायक लोग। रवि कमल ,मधुरेश,रमेश,k,k, राहुल,आशीष विनोद एवम समस्त खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रूपये देकर कन्फर्म करे मोबाइल नंबर 6263947928 मधुरेश कुमार पर फोन पे कर सकते हैं धन्यवाद