ये क्रिकेट टूर्नामेंट पहाड़ी ग्राउंड में 21/01/2025 से शुरू होने जा रहा है।
इसमें टोटल 32 टीमें भाग ले सकती है ।
ये टूर्नामेंट पंचायत स्तर पर खेल जाएगा जिसमे एक ही ग्राम पंचायत की टीमें भाग ले सकती है ।
सभी टीमों को अपने सभी प्लेयर का आधार कार्ड और समग्र आईडी लाना अनिवार्य होगा ।
ये मैच हार्ड टेनिस बॉल से खेला जाएगा।
सभी मैच नॉकआउट मैच होंगे ।
इस टूर्नामेंट में विनिंग प्राइस 31000/- और रनर अप टीम को 15000/- रुपये साथ में ट्रॉफी दी जाएगी ।
एंट्री फीस 2500 रुपये होगी।
मैन ऑफ़ द सीरीज़ 1100 रुपये साथ में ट्रॉफी दी जाएगी ।
अगर कोई भी टीम के सभी प्लेयर एक ही पंचायत के नहीं होंगे और ये अगर बाद में पाया जाता है तो कमेटी के द्वारा इसका निर्णय लिया जाएगा और उस टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा चाहे वो टीम जीत ही क्यो ना चुकी होगी ।
इच्छुक टीम इन नंबरों पर संपर्क कर सकती है और रजिस्ट्रेशन करवा सकती है ।
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए एडवांस में 500 रुपये जमा करने होंगे।
जो टीम रजिस्ट्रेशन नहीं करवायेंगी उन्हें बाद में एंट्री नहीं दी जाएगी ।
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है -
9630383474(रज्जू सिंह )
7697006101(दीपक सिंह )
6263591760(शिवम परिहार )