SPL-2020
Rules-
1. 5 जून से SPL शुरू होगा
2.अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा
3.सभी प्लेयर 5.30 AM तक मैदान में पहुचं जाए ।
4. टॉस 5.40 AM पर होगा
5.45 AM पर पहली गेंद फेंक दी जाएगी उसके बाद जो भी प्लेयर आएगा उसे खेलने नही दिया जाएगा 5.45 AM के बाद टीम में जितने प्लेयर होंगे उतने से ही खेलना पड़ेगा।
NOTE-अगर कप्तान बिना पूर्व सूचना ऐसा करता है तो उसे ससपेंड कर दिया जाएगा।
5.एंट्री फीस 3 जून शाम 7 बजे तक जमा करवा दे यह जिम्मेदारी कप्तान की होगी । और जो भी नही दे 3 से पहले उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी ले लिया जाए।
प्लयेर 100₹ और कप्तान 150₹ ।
6.12 ओवर का मैच होगा
जिसमे शुरू के 3 ओवर पावर प्ले
ओर 1 ओवर पावर प्ले बेटिंग पावर प्ले होगा ( कुल 4 ओवर पावर प्ले)
एक बॉलर 4 ओवर बाकी 3-3 ओवर कर सकेंगे।
Note- 4-11 ओवर के बीच ही 1 ओवर का पावर प्ले ले सकते है लास्ट ओवर में नही ले सकते।
7.LBW को छोड़ करके इंटरनेशनल सभी नियम लागू होंगे।
8. मैच टाई होने पर सुपर ओवर ही होगा सुपर ओवर टाई होने पर भी सुपर ओवर होगा ।
Note- बाउंडरी काउंटिंग सिस्टम लागू नही होगा ।
9. किसी भी तरह का विवाद या परेशानी पर सिर्फ टीम का कप्तान ही अंपायर या कमेटी से बात करेगा बाकी प्लेयर ग्राउंड में नही आएंगे।
10. किसी भी नय प्लेयर को ऐड नही किया जाएगा और ना ही आपस मे चेंज किया जाएगा।
11. Nonstriker बैट्समैन अगर गेंद फेंकने से पहले बाहर निकलता है और बॉलर द्वारा उसे Non-strike पर ही आउट कर दिया जाता है (MANKAND) तो वो बिना किसी warning आउट होगा।
12.प्रत्येक प्लयेर को मास्क लगाना अनिवार्य है।
13. Qualifier 1 And 2 or Final 14 ओवर का होगा जिसमें 2 बॉलर 4-4 ओवर ओर बाकी बॉलर 3-3 ओवर कर सकेंगे ।
पावर प्ले 5 ओवर का होगा जिसमें शुरू के 3 ओवर रहेंगे बाकी बैटिंग पावर प्ले होगा जो 4 से 12 ओवर तक ले सकेंगे ।