आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को सूचित करते हुए, अत्यंत हर्ष हो रहा है, की(KSPL-4, सर्वसमाज क्रिकेट प्रतियोगिता) आगाज होने जा रहा है, इस आयोजन में हम सब सोहार्दपूर्वक आमंत्रित कर रहे है, इस आयोजन में सर्वसमाज की 32 टीमे भाग ले रही है, ,
विजेता टीम को 51000/- व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 21000/- व ट्रॉफी दी जाएगी, एव प्रत्येक मैच के मैन ऑफ़ द मैच दिए जायेंगे, और सीरिज़ के बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर व ऑल राउंडर को भी ट्रॉफी दी जाएगी,
1, 51000/- Winner
2, 21000/- Runner-up
3, 11000/- Entry Fees
Note - टीम में एक ही समाज के खिलाड़ी होना अनिवार्य है,
1, सभी मैच मिट्टी की पिच पर खेले जायेंगे,
2, सभी मैच 8-8 ओवर की रहेगी, पॉवर प्ले 2 ओवर का रहेगा,
3, LBW के अलावा सभी अन्तर्राष्ट्रीय नियम लागू होंगे,
4, अम्पायर का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य रहेगा,
5, प्रत्येक टीम को मैच शुरू होने से 1 घण्टे पहले ग्राउंड पर आना अनिवार्य होगा,
6, प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर नहीं होगी, प्रत्येक टीम के दो - दो मैच होंगे, प्रतियोगिता में केवल 32 टीमें ही भाग लेगी,
7, सभी मैच टेनिस सेंटर कोर्ट बॉल से खेले जायेंगे,
8, उसी टीम को एंट्री दी जाएगी जिसमे सभी खिलाडी एक ही समाज के होंगे, आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ में अपना एक फोटो फॉर्म के साथ एंट्री के समय 16 खिलाडियों की सूची देनी होगी,
9, फॉर्म की PDF से प्रिंट निकाल कर 16 खिलाड़ियो के फॉर्म साथ में लेके आए, फॉर्म के साथ टीशर्ट के ३००/- और खिलाड़ी का न्यू पासपोर्ट फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगाना अनिवार्य है,
10, विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय कमेटी सदस्यों का होगा..
11, KSPL-4 में इम्पैक्ट प्लेयर वाला खिलाड़ी खेल सकेगा,
#KSPL #KSPL4 #Surat
Pintu Banna Tal
9033555143
Rajpal Singh Somasi
7405119928
Satpal Singh Fuliya
8980981567
Mangal Singh Champawat
9099904543
Jitu Singh Chibagaon
9913370143