Organiser's Detail
Tournament's Detail
NAME
Ma Chandrikanchal Cricket Tournament Gahira (Session 3)
DATES
05-Jan-25 to 16-Jan-25
LOCATIONS
Sidhi - Ma Chandrika Stediam Gahira
Sidhi - Gahira Post-Ghoghra Dist- Sidhi (M.P)
Other Details
मां चंद्रिकांचल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3
मां घोघरा वाली की असीम कृपा, स्नेह व आशीर्वाद से विगत कुछ वर्षों पहले मां घोघरा चांडी क्रिकट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमे ग्राम पोस्ट स्तर में ज्यादा से ज्यादा टीमें हिस्सा लेकर उस टूर्नामेंट को अलग स्तर तक पहुंचाया ।
इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष फिर से इस क्रिकेट टूर्नामेंट विशाल और भव्यता प्रदान करने हेतु पुनह आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसमे सभी पोस्ट स्तर की टीमों को आमंत्रित किया जायेगा। इस टूर्नामेंट को टेनिस क्रिकेट के नियमो के स्तर पर तैयार किया जा रहा है जिसमे सभी नियम लागू है ।
नियम या शर्ते
१. सभी टीम पोस्ट के अंदर होने चाहिए ।
२. सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे ।
३. सभी मैच 15 ओवर के खेले जाएंगे ।
४. सभी मैच में 4 ओवर के पावरप्ले होगे ।
५. सभी मैच में ( L.B.W ) के अलावा सभी नियम लागू होगे ।
६. अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा ।
७. सभी टीम को सूचित किया जाता है की रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 500 रुपए है
८. सभी टीमों को मैच के दिनांक पर लांच प्रदान किया जायेगा।
नोट __। सभी टीम के खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है ।
.. team entry fees. 1500
. Winning prize 11000
.. runnar up 5500
रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है जिन टीमों को टूर्नामेंट में भाग लेना है संपर्क करे अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप माध्यम से समय समय पर जानकारी दी जाएगी ।
कैप्टन टीम रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करे ।
सुरेश कुशवाहा 9981881635
राजेश कारपेंटर 8830628200.. 9630823928
आशीष शुक्ला (मोहित) 8871560639
सौरभ सिंह 8640082517
सुनील सिंह 8085168695
कमेटी सदस्य...........
ग्राम पोस्ट के सहायता युवा प्रत्यासी ।।।