Organiser's Detail
Tournament's Detail
DATES
08-Jan-25 to 12-Jan-25
LOCATIONS
Burhanpur - Railway R.E Colony Behind Ground, Burhanpur, Near Burhanpur Railway Station
Other Details
नियम व शर्तें
• प्रत्येक मैच 10 ओवर का खेला जाएगा ।
• LBW छोड़ कर ICC के सारे रूल मान्य होंगे ।
• 5 बॉलर्स से गेंदबाजी अनिवार्य है। कोई भी गेंदबाज 2 ओवर से अधिक नहीं डाल सकता है।
• 2 ओवर का power play होगा।
• प्रत्येक टीम 15 के स्क्वायड का नाम दे सकते हैं और किसी भी परिस्थिति में स्क्वायड से बाहर का खिलाड़ी मैच नहीं खेल सकता है।
Mixed Department की टीमें खेल सकती हैं। लेकिन टीम में किसी एक डिपार्टमेंट का कम से कम 7 प्लेयर playing 11 में होना अनिवार्य है।
• जिन भी कर्मचारी की own request दुसखेड़ा से खंडवा से लगी है, वैसे एक टीम में तीन खिलाड़ी खेल सकते हैं। अपने ऑन रिक्वेस्ट के कागज की फोटो कॉपी साथ लानी होगी।
• समय पर पूरी टीम के साथ पहुंचने की जिम्मेदारी कप्तान की होगी। एक या दो खिलाड़ी यदि किसी कारणवश कम पड़ते हैं तो substitute player समिति द्वारा दी जाएगी जो केवल fielding करेगा। 9 से कम खिलाड़ी होने की स्थिति में टीम को अपना मैच forfeit करना होगा ।
• किसी भी विवाद की स्थिति में अंतिम एवं बाध्यकारी निर्णय खेल सचिव का होगा ।
• ऊपर दिए गए किसी भी नियम के उल्लंघन में टीम को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया
जाएगा एवं टीम अगले दो CPL टूर्नामेंट में भी बैन हो जाएगा।
रवि पाटोले (अध्यक्ष) - 7999965703
संतोष बरग्रे (सचिव)- 9144592133