ENTRY FEES-35,000 only
Venue : DOON CRICKET ACADEMY
(TOURNAMENT RULES)
1. टूर्नामेन्ट में केवल 10 टीमों को ही स्थान दिया जाएगा। जिसमें राज्य सरकार / केन्द्रीय संस्थान/विधिक संस्थान की टीमें ही प्रतिभाग कर सकेंगी। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।
2. टूर्नामेन्ट के प्रत्येक मैच 20 ओवर के होंगे। सभी मैच कलर ड्रेस (जो टीम की अपनी होगी) में व सफेद बाल से खेले जाऐंगे।
3. टूर्नामेंन्ट डिपार्टमेन्टल किकेट डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखण्ड (DCDC-U) के दिशा निर्देशों व डाटा बेसेज के आधार पर कराया जाएगा।
4. प्रत्येक विभागीय टीम में 15 खिलाड़ी होंगे। जो उत्तराखण्ड राज्य/केन्द्रीय विभागों के स्थायी कर्मचारी/अधिकारी व विभागीय संविदा खिलाड़ी होंगे जिसकी सूची पूर्व में ही टूर्नामेंन्ट कमेटी को उपलब्ध कराना होगा।
5. प्रतिभाग करने वाली टीम यदि चाहे तो चयनित 15 खिलाडियों में से 4 खिलाड़ी अन्य उत्तराखण्ड राज्य / केन्द्र सरकार के विभाग के स्थायी कर्मचारी / अधिकारी को ही टीम में ले सकती है, जिनका पंजीयन पूर्व में DCDC-U में हुआ होगा। यदि कोई खिलाड़ी पूर्व में पंजीयन से वंचित रह गया हो तो वह GST CUP Committee में अपना निर्धारित शुल्क जमा कर सभी विभागीय प्रपत्रों के साथ पंजीयन करा सकता है।
जिसमें से प्लेइंग टीम-11 में केवल 4 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रतिभाग करनें वाले विभाग के ही विभागीय संविदा उपनल / पी०आर०डी० / होमगार्ड के अधिकतम 4 खिलाड़ियों को ही टीम-15 में चुना जा सकता है जिनकी नियुक्ति के बाद सेवाऐं कम से कम 3 वर्ष पूर्ण हो चुकी हों।
6. टूर्नामेंन्ट में विभागीय स्पोर्टस कोटे से भर्ती खिलाड़ी जिसने राज्य स्तरीय टीम में विगत 5 वर्षों में से किसी भी वर्ष प्रतिभाग किया हो को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इससे पूर्व के 40 वर्ष पूर्ण कर चुके सिर्फ 1 खिलाड़ी को ही कोई भी टीम अपनी 15 की सूची में शामिल कर सकती है।
7. अंपायर तटस्थ होंगे व उनका निर्णय सभी को मान्य होगा। किसी भी विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय टूर्नामेंन्ट कमेटी का होगा।
8. टूर्नामेंन्ट की विजेता उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ आकर्षक पुरुस्कार दिया जाना भी प्रस्तावित है।
9. सभी मैचों में मैन ऑफ दि मैच का पुरूस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न ट्राफियां जैसे मैन ऑफ दि सिरीज, बैस्ट बैटसमैन, बैस्ट बॉलर, बैस्ट विकेट कीपर आदि पुरुस्कार भी दिये जाऐंगे।
10. बारिश या अन्य किसी कारणवश यदि मैच पूर्ण नहीं होता है, तो दोनों टीमों को बराबर अंक दिये जाऐंगे। बारिश की वजह से यदि मैच में बाधा आती है तो दोनों टीमों की सहमति से कम से कम 5 ओवर का मैच होने पर ही मैच के परिणाम पर विजेता टीम को अंक प्रदान किया जाएगा। यदि कोई टीम नियत समय पर मैदान में नहीं पहुंचती है तो दूसरी टीम को पूरे अंक दिये जाऐंगे।
11. निर्धारित नियमों का पालन न करने पर टीम के विरूद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही के लिए कमेटी स्वतंत्र होगी।
12. टूर्नामेंन्ट के नियमों में यदि आवश्यकता पड़ती है तो उसके नियम में अमूलचूल परिवर्तन / बदलनें व बनानें के लिए कमेटी स्वतंत्र होगी।
13. टूर्नामेंन्ट में सुपर सब नियम के अन्तर्गत एक गेंदबाज व बल्लेबाज का प्रयोग किया जा सकता है। जिनके नाम टीम प्लेइंग 11 के साथ दिया जायेगा।
14. टूर्नामेंन्ट में एक टीम गेस्ट टीम के रूप में ली जानी प्रस्तावित है जो नियम बिन्दु 6 की शर्तों के अधीन होगा।
(GST Group Core Committee)