Organiser's Detail
Tournament's Detail
DATES
27-Dec-24 to 04-Jan-25
LOCATIONS
Unhel - NCC Ground Unhel Nageshwar
Other Details
UPL--8
उन्हेल प्रीमियर लीग एक क्रिकेट प्रतियोगिता है जिसका आयोजन हर वर्ष शीतकालीन अवकाश में होता है।
इस प्रतियोगिता में उन्हेल के युवा खिलाड़ियो को खेलने का अवसर मिलता है प्रतियोगिता में बाहरी गांव के खिलाड़ियों को भी खेलने का अवसर मिलता है जिनके अनुभव का लाभ उन्हेल के युवा खिलाड़ियों को मिलता है।
रोमांच और मनोरंजन से भरपूर यह प्रतियोगिता इस वर्ष 28 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हो रही है।
इस प्रतियोगिता का प्रथम इनाम एश्र्वर्य सिंह परिहार की ओर से ₹21000 रुपए तथा द्वितीय नाम 11000 रुपए दीपक कोठारी और से है।
प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन बॉलर और ऑलराउंडर को उपसरपंच मांगीलाल जी व्यास की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता में चार टीमें भाग लेंगे तथा 60 से भी अधिक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे।
प्रतियोगिता में चारों टीमों को ऑनर किया गया है जो इस प्रकार है-
1. जय माता दी 11
ओनर-विशाल पांडे
कप्तान -मदन सिंह
2. राजपूताना रॉयल्स
ओनर -धीरप सिंह सिसोदिया
कप्तान -श्रवण सिंह
3. नागेश्वर 11
ओनर - यशवंत सिंह और दीपक कोठारी
कप्तान -जसवंत सिंह
4.KKR 11
ऑनर -डॉक्टर पीके विश्वास
कप्तान -प्रहलाद सिंह
सहयोग करता
अजय जैन ,शंकर सिंह बना ,हिम्मत सिंह जी, पीरू सिंह जी, पुर सिंह ,भगवान सिंह जी, विजय जैन, पारस जैन, प्रदीप जैन, दिलीप जैन, हरीश जैन ,हेमंत जैन, महेश जैन, राहुल सिंह, सोनू जैन, ऋतुराज मीणा ,अर्जुन कुमावत, मितेश जैन ,भोला कोठारी ,विनय जैन ,गोकुल सिंह
धन्यवाद