test
player picture
Gramin Cup (Season 4)
Pauri185090 Views
24-12-2024 to 14-01-2025
  • 58Total Matches
  • 58Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

Gramin Cup (Season 4)

DATES

24-Dec-24 to 14-Jan-25

LOCATIONS

Pauri - Teyado Ground Yemkeswer

BALL TYPE

LEATHER

Other Details

ग्रामीण कप त्याडो - 2024-2025

समस्त यमकेश्वरवासियों - प्रवासियों को नवयुवक मंगल दल ढोषण ग्रामसभा जुलेड़ी की ओर से मकरसंक्रांति व नववर्ष 2025 की अति शुभकामनाएं!!!

समस्त खेल प्रेमियों को सहर्ष सूचित किया जाता है कि नवयुवक मंगलदल ढोषण ग्रामसभा जुलेड़ी हर वर्ष की भांति दिनांक 25-12-2024 बुधवार से त्याडो क्रिकेट मेला का आयोजन कर रहा है। समस्त खेल प्रेमियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 20-12-2024 शुक्रवार तक अपनी नामांकन 15 खिलाड़ियों की लिस्ट सहित जमा कर सकते हैं। दिनांक 23-12-2024 सोमवार को लीग मैच की समयसारिणी की घोषणा कर दी जाएगी।

______________________________________________________________________
 

विजेता टीम

ट्रॉफी + 31000 रुपये मात्र

उपविजेता टीम

ट्रॉफी + 15000 रुपये मात्र

प्रवेश शुल्क

3100 रुपये मात्र

_______________________________________________

अन्य पुरस्कार

मैन ऑफ द मैच, फाइटर ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

______________________________________________________________________

नियम व शर्तें :

  1. यमकेश्वर क्षेत्र के सभी इंटरमीडिएट स्कूलों की टीम से आधा प्रवेश शुल्क लिया जायेगा।
    विशेष प्रदर्शन करने वाली टीम को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। शुरुआती मैच में स्कूल की टीम की आपस में ही खेलाया जायेगा।
  2. प्रत्येक टीम प्रारंभिक मैच हेतु अपना नामांकन 23 दिसंबर 2024 से पूर्व जमा कराना अनिवार्य है।
  3. मैच के दौरान मैदान पर अंपायर का निर्णय ही मान्य होगा। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या विवाद की स्थिति में टीम को तत्काल बाहर कर दिया जायेगा।
  4. खिलाड़ी का अनुचित व्यवहार यदि पाया जाता है तो पूरी टीम को बाहर किया जाएगा।
  5. किसी भी प्रकार की दुर्घटना या चोट के लिए आयोजन समिति जिम्मेदार नहीं होगी।
  6. प्रतियोगिता के नियमों का उल्लंघन करने पर टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।
  7. मैदान में खिलाड़ियों की वेशभूषा का ध्यान रखना अनिवार्य होगा।
  8. मैदान में क्रिकेट से सम्बंधित उपकरण लाना अनिवार्य होगा। आयोजक समिति द्वारा उपकरण उपलब्ध नहीं कराये जायेंगे।
  9. इस प्रतियोगिता में खेल प्रेमियों के भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।
  10. इस प्रतियोगिता के आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी संपर्क सूत्रों से ली जा सकती है।
  11. प्रतियोगिता के सभी निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होंगे।
  12. प्रबंधन टीम में मोबाइल फोन का उपयोग वर्जित होगा।


 

Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938