? *ऑल इंडिया लेदर बॉल वेटर्न क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 सीजन 04* ?
*(टूर्नामेंट राष्ट्रीय स्तर का होगा)*
*प्रतियोगिता शुभारम्भ दिनाँक - 29/01/2025*
-- सभी टीमो में 40 के वेटरन्स खिलाड़ी ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे है। *केवल अधिवक्ता एलेवन* को वेटरन्स वर्ग के साथ ओपनवर्ग के अधिकतम 4 खिलाड़ीयो का समावेश करने की छूट होगी बशर्ते अधिवक्ता टीम का प्रत्येक खिलाड़ी अधिवक्ता होना अनिवार्य है |
-- सभी लीग मैच 15-15 ओवर के होंगे सेमीफइनल और फाइनल 20-20 ओवर के होंगे ।
-- प्रतियोगिता में सभी अंतराष्ट्रीय नियम लागू होंगे ||
-- टूर्नामेंट मैं कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है तो इसकी जवाबदारी कमेटी की नही होगी।
-- टूर्नामेंट व्हाइट लेदर बॉल से होगा ||
-- प्रति दिन 2 मैच एमसीजी ग्राउंड में खिलाये जाएंगे।
*मैच सुबह 8:00 बजे से कराए जाएंगे* देर से पहुचने वाली टीम के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का अधिकार टेक्निकल टीम के पास सुरक्षित रहेगा
-- सभी टीमों को अपनी क्रिकेट किट स्वयं लेकर आना होगा।
-- 29 जनवरी 2025 से पहले खिलाड़ी 40 वर्ष का होना अनिवार्य है ।।
-- मैच प्रारंभ होने और समाप्त होने के बाद भी आपत्ति स्वीकार की जा सकती है यह अधिकार टेक्निकल टीम के पास सुरक्षित रहेगा की आपत्ति स्वीकार करने योग है या नहींl
-मैच के पूर्व दोनो कप्तान को एक दूसरे टीम के खिलाडीयो की लिस्ट की सूची दिखाई जाएगी अगर कोई आपत्ति होगी किसी खिलाड़ियो को लेकर तो वह आपत्ती दर्ज मैच प्रारम्भ होने के और समाप्त होने के बाद भी आपत्ति स्वीकार की जाएगी आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार सिर्फ कप्तान को होगा जो कि टेक्निकल टीम के समक्ष होगी l
--आपत्ति दर्ज कराने वाले कप्तान को आपत्ति आवेदन के साथ 1000 ₹ आपत्ति शुल्क देना अनिवार्य होगा जिस राशि मे किसी भी निर्णय के बाद आपत्ति जमा करने वाली टीम का अधिकार नही होगा , आयोजन समिति टेक्निकल टीम 24 घण्टे के भीतर निर्णय लेने में सक्षम होगी ।।
-- खिलाड़ी जिस जिले से खेलेगा वर्तमान मैं उसी जिले का निवासी होना आवश्यक होगा।
--खिलाड़ी को आवश्यकता पड़ने पर अपने निवास दस्तावेज़ समग्र आई डी ,स्वयम के नाम का बिजली बिल एवं जन्म प्रमाण पत्र में बोर्ड का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।।
-- प्रतियोगिता में 12 टीमों को प्रवेश दिया जाना तय किया गया है जिसमें जिले की सिर्फ 6 टीमों को प्रवेश दिया जाएगा अन्य 6 टीम अन्य प्रदेश और जिले की होंगी ।
--प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी क्लब अपनी एंट्री तारीख 26 जनवरी 2025 तक सुनिश्चित करेंगे जो क्लब रजिस्ट्रेशन फीस आयोजन संयोजक के पास जमा करेगा उसी की एंट्री सुनिश्चित मानी जाएगी।
-- एंट्री लेने वाले क्लब को अपने 16 सदस्यीय टीम की सूची प्रतियोगिता की शुभारम्भ दिनाँक से 4 दिन पूर्व टेक्निकल चेयरमैन अमित राजा यादव के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा (जिसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नही होगा) ऐसा न करने पर टीम की एंट्री एव रजिस्ट्रेशन रद्द मानी जावेगी एवं सम्बंधित क्लब के पास रजिस्ट्रेशन फीस वापस लेने का अधिकार नही रखेगा।।
वही ऐसी स्थिति पर आयोजन समिति अन्य किसी भी टीम को उसके स्थान पर प्रवेश दे सकती है।
---- *12 टीमो* को 4 पूल (3-3 टीम) में बांटकर लीग पद्धति से मैच खिलाये जाएंगे,जिसमे हर टीम एक - दूसरे से 2-2 मैच खेलेगी।
-- इस टूर्नामेंट में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन फीस 6000₹_रुपये रखी गई है ।
-- टूर्नामेंट में प्रथम इनामी राशि 31000 रुपये तय है ।।
द्वितीय इनामी राशि 15000 रुपये तय है।।
-- इसके अलावा सभी लीग और नाकआउट मैचों में मैंन आफ द मैच
टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ,
बेस्ट बॉलर,
बेस्ट बैट्समैन,
बेस्ट फील्डर ,
एवं विजेता - उप विजेता टीम को ट्राफी से नवाजा जाएगा।।
--टूर्नामेंट में भाग लेने वाली समस्त टीमो को जर्सी कोड का पालन करना अनिवार्य होगा।।
--टूर्नामेंट में किसी भी टीम के खिलाड़ी कोच मैनेजर एव समर्थक द्वारा ग्राउंड मंच या टीमो के खेमो में की गई बदतमीज़ी अपशब्द खेल शिष्टाचार कर विरुद्ध की गई कोई भी गतिविधि बर्दाशत नही की जाएगा ऐसा करने पर आयोजन समिति के पास सम्बन्धित टीम के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही के समस्त अधिकार सुरक्षित होंगे।।
-- समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ..
-- यदि कोई नियम छूट गए है तो वो समिति बनाने में सक्षम है ??
*-- टूर्नामेंट के ग्रुप और फिक्चर्स 26 जनवरी को ग्रुप मै डाल दिए जाएंगे*
????????
*नोट :- टूर्नामेंट चालू होने के पहले सभी टीमों को एंट्री जमा करना अनिवार्य है जो टीम इंट्री जमा करेगी उनकी टीमों को खेलने की अनुमति दी जाएगी ??*