Organiser's Detail
Tournament's Detail
NAME
Young Challenger League Season -11
DATES
22-Mar-25 to 31-Mar-25
LOCATIONS
Jodhpur - Veer Teja Cricket Ground Sevki Khurd
Other Details
टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेगी।
प्रत्येक मैच 12 ओवर का होगा।
फाइनल मैच 14 ओवर का होगा।
आधार कार्ड के साथ एंट्री होगी तथा टीम के सभी प्लेयर एक ही गांव के होने चाहिए।
एलबीडब्ल्यू व DRS के अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय नियम लागू होंगे।
विजेता टीम को₹31000 रु और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
उपविजेता टीम को₹11000 रु एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा।
मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहने वाले खिलाड़ी को₹2100 और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा।
टूर्नामेंट में भाग लेने की एंट्री फीस₹2500 रु होगी।
प्रत्येक टीम अपना क्रिकेट किट साथ में लाएगी आयोजन कर्ता की तरफ से आपको उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा।
नियम अनुसार बने बल्ले से ही खेला जाएगा। पाटा बैट बैन रहेगा।
प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच रहने वाले खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर एवम अनुशासित टीम को भी विशेष स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
विशेष परिस्थितियों में नियमों में फेर बदल का अधिकार आयोजन कर्ताओं के पास सुरक्षित रहेगा।