test
player picture
Shaheed Bhagat Singh Tournament
Noida8835 Views
07-12-2024 to 06-04-2025
  • 17Total Matches
  • 6Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

Shaheed Bhagat Singh Tournament

DATES

07-Dec-24 to 06-Apr-25

LOCATIONS

Noida - Sportszone, Noida

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

Shaheed bhagat singh Tournament starting from 8th 
2600/- per मैच फीस।

*Match facility - Man of the match and fighter of the match trophy, snaks, 2 umpires, balls, player of the tournament, winner & runner up trophy.*

Total league match - 4

1. सभी मैच रविवार को होंगे l 

2. यदि टीमों के दोनो कप्तान आपस में सहमत हों, तो मैच शनिवार या रविवार में निर्धारित किए जा सकते हैं, ताकि टूर्नामेंट टाइम से समाप्त हो सके l

3. सभी टीमों को अलग-अलग स्लॉट में खेलना होगा (सुबह 07:30 पूर्वाह्न, 10:30 पूर्वाह्न, 02:30 अपराह्न) l कोई भी टीम किसी विशेष स्लॉट के लिए दवाब नहीं डालेगी l

4. यदि एक इनिंग पूरी हो जाती है और दूसरी टीम 7 ओवर या इस से से ज्यादा खेल लेती है और बारिश आ जाती है और मैच अगले 30 मिनट तक शुरू नहीं किया जा सकता, उस स्थिति में डिकवर्थ लुईस नियम से मैच का रिजल्ट निकाला जायेगा l 

5. ICC टी 20 के लेटेस्ट सारे नियम (LBW को छोड़ कर) लागू होंगे l 

6. अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा l 

7. किसी भी प्रकार की अभद्रता में उस टीम के कप्तान और मुख्य खिलाड़ी की जिम्मेवारी होगी की वह अपने उस खिलाड़ी को समझाए अन्यथा मैच रेफरी और अंपायर उस खिलाड़ी को पूरे टूर्नामेंट के लिए बाहर कर देंगे जिसका कोई रिप्लेसमेंट एलाऊ नहीं होगा l ज्यादा कंडीशन खराब करने पर पूरी टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा l

8. सभी मैच क्रिक हीरोज ऐप पर होंगे l सभी कप्तान सुनिश्चित करें कि उनकी 16 खिलाड़ियों की प्लेइंग स्क्वाड एक्चुअल नाम से क्रिक हीरोज ऐप में पहले से एड है l

9. सभी टीम का पहले से ही निर्धारित 16 प्लेयर्स का प्लेइंग स्क्वाड होगा जो ऑर्गेनाइजर्स से टूर्नामेंट के व्हाट्सएप ग्रुप में सांझा किया जाएगा, और निश्चित तारीख के बाद लॉक माना जाएगा, फिर कोई नाम नहीं बदला जाएगा l ना ही किसी खिलाड़ी की मेडिकल/ चोटिल अवस्था में कोई रिप्लेसमेंट  एलाऊ किया जायेगा l
 
10. हॉफ निक्कर और चप्पल मैदान पर कृपया अवॉइड करें l 

11. हर एक मैच में (11 1) कांसेप्ट होगा जो की आजकल टी 20 टेनिस में चल रहा है l जिसमें एक 12th प्लेयर अलाउड होगा (लेकिन वह भी 16 प्लेयर्स स्क्वाड से ही होगा), लेकिन वह या तो बैटिंग कर सकता है या फिर बॉलिंग l

12. 12th प्लेयर कोन होगा वह जब क्रिक हीरोज टीम से प्लेयर्स उठाएंगे, कप्तान को बताना होगा l

13. मैच फीस मैच शुरू होने से पहले देना होगा ।

14. लॉस्ट बट नोट द लीस्ट : खेल केवल मनोरंजन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए है l ??
Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938