*?? DPL-1 देवासी प्रीमियर लीग हैदराबाद 24.11.2024??*
*आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि भाग्यनगर हैदराबाद तेलंगाना में 24.11. 2024 एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है*
*? 1. विजेता टीम को 51000₹ ट्रॉफी दी जाएगी*
*2. उपविजेता 25000₹ ट्रॉफी दी जाएगी*
*3. 7100₹ एंट्री फीस*
*4. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को 2100₹ 2100₹ पारितोषिक के रूप में दिए जाएंगे*
*5. प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच व प्रतियोगिता में बेस्ट बल्लेबाज व बेस्ट बोलर व बेस्ट विकेट कीपर वह बेस्ट फिल्टर को पुरस्कार व मोमेंटो तो दिया जाएगा*
*नियम और शर्तें लागू :-*
*1. प्रत्येक लीग मैच 8 ओवर सेमीफाइनल व फाइनल भी 8 ओवर का होगा व पावर प्ले दो ओवर का होगा एक खिलाड़ी दो से अधिक ओवर नहीं फेंक सकता*
*2. प्रत्येक टीम को मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा,*
*3. एलबीडब्ल्यू के अलावा सभी अंतर्राष्ट्रीय नियम लागू होंगे*
*4. अंपायर का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा ,व विवादित स्थिति में फैसला कमेटी करेगी*
*5. इस टूर्नामेंट में केवल देवासी समाज के ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं अगर कोई भी टीम में दूसरी जाति का खिलाड़ी पाया जाता है तो उस टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा और प्रत्येक टीम को अपने 15 सदस्य की लिस्ट 1 नवंबर तक आयोजन कमेटी को देनी होगी*
*6. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों को ही एंट्री दी जाएगी*
*7. नोट 31 अक्टूबर तक सभी टीमों की एंट्री फीस जमा करवानी अनिवार्य होगी*
*8. विशेष जानकारी:-इस टूर्नामेंट में साउथ के तेलंगाना, आंध्रप्रदेश ,कर्नाटक, तमिलनाडु चार राज्य 9 खिलाड़ी व 2 खिलाड़ी राजस्थान के किसी भी कोने से खेल सकते हैं सिर्फ देवासी*
*आयोजनकर्ता:-आपेश्वर क्रिकेट क्लब गोशामहल हैदराबाद ?*
*संपर्क सूत्र-6350370615??*