उतराखंड की सरकारी टीम ही प्रतिभाग करेगी !हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम फ़रवरी माह में इसका आयोजन कर रहे हैं! उत्तराखंड एक ऊर्जा प्रदेश है! हमें पूरे प्रदेश में क्रिकेट के माध्यम से अपने कर्मचारियों को ऊर्जा प्रदान करनी है! साथ ही खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देना है। ऊर्जा कप सीजन 6 में पहली बार 8 महिलाएं टीम भाग लेंगी,! 3 लीग मैच खेलने को मिलेंगे! वहीं पुरुषों की एंट्री मैच लीग आधार पर खेले जाएंगे!
पहले आओ और पहले पाओ एंट्री सिर्फ़ 20 टीम
दिनांक: फ़रवरी 2025
स्थल:(1)आर्यन छत्री क्रिकेट ग्राउंड गाजिया वाला, देहरादून!
(2) हरिद्वार भल्ला कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम
टूर्नामेंट का उद्देश्य-
हमारा टूर्नामेंट फिट इंडिया मूवमेंट और खेलो इंडिया पहल के साथ सहज रूप से एकीकृत है।खेलेगा इंडिया तभी तो फिट रहेगा इंडिया ! जब हम ऑफिस की फाइलों से बाहर निकलते हैं और मैदान में प्रवेश करते हैं, तो हम एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में योगदान देते हैं!
हम आपको और आपकी सम्मानित विभागीय टीम को इस रोमांचक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। धन्यवाद
सचिव
किरण सिंह UPCL
ऊर्जा कप कमेटी
9897644072