*Pushpi Trophy Season -7*
*No loss No Profit Tournament*
*Entry Fees = 3500/- per team (including trophies amount)*
1. सभी टीमों के कप्तानों को आपके मैच से पहले सोमवार को फीस जमा करनी होगी, ऐसा न करने पर सामने वाली टीम को वॉक ओवर दे दिया जाएगा।
2. टीम के कप्तानों को अपनी टीम की 18 खिलाड़ियों की सूची पहले जामा कारवानी पड़ेगी इसके अलावा कोई भी बहार का खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा अगर ऐसा करता हुआ कोई भी पाया जाता है तो टूर्नामेंट से बाहर निकल दिया जाएगा और उसका पॉइंट हटा दिए जाएंगे....अगर कोई भी टीम 18 प्लेयर के बाद किसी प्लेयर को खिलाना चाहती है या ऐड करना चाहती है तो उसे 18 में से उन प्लेयर्स को पहले हटाना पड़ेगा जो किसी भी कारणवश नहीं खेल रहे हैं और वह कारण कमेटी को बताना पड़ेगा...बिना कमेटी को बताए अगर वह कोई भी प्लेयर खिलाती है या किसी अन्य प्लेयर जो किसी अन्य टीम से पहले भी खेल चुका है उसको खिलाती है तो उसके पॉइंट काट दिए जाएंगे
3. कोई भी अकादमी का खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलने के लिए अनिवर्य नहीं है ... न्यूनतम 5 साल का अंतर होना अनिवार्य है
4. हर टीम को ग्राउंड और एम्पायर की फीस सोमवार को जमा करानी है जो आप सभी से शेयर कर दी जाएगी जब आपका मैच schedule होगा... बॉल की व्यवस्था स्वयं करनी है।
5. सभी टीमों के कप्तानों को अपने मैच की गेंदों की व्यवस्था खुद करनी है इसके लिए ऑर्गनाइजर कोई व्यवस्था नहीं कराएगा... आप अपने oppenent के साथ डिस्कस करके बॉल डिसाइड कर सकते है और उसका पेमेंट डायरेक्ट एक दूसरे को शेयर कर सकते है।
6. कोई भी टीम अगर दिए हुए समय से देर आती है या देर से मैच शुरू होती है तो उनके हर 5 मिनट में एक ओवर की कटौती होगी.. ये नियम में बिल्कुल भी बदलाव नहीं होगा ये सभी के लिए समान नियम है
7. अगर जिन दो टीमों का मैच है और वह चाहती है कि उनका मैच दूसरे स्लॉट में करवा दिया जाए तो उसके लिए उन दोनों को पहले बताना होगा उनका मैच दूसरे स्लॉट में शिफ्ट कर दिया जाएगा
8. टूर्नामेंट का शेड्यूल फिक्स रहेगा वहां सभी से शेयर कर दिया जाएगा एक टीम को टूर्नामेंट के दौरान सिर्फ दो बार का बैक आउट का मौका दिया जाएगा इसके अलावा अगर वह बैकआउट करती है तो उनके सामने वाली टीम को वह वॉक ओवर दे दिया जाएगा
8.1 टूर्नामेंट में कुल हर टीम के 7 से 8 मैच होंगे.... अगर किसी कंडीशन में इनकी संख्या बढ़ानी पड़ी तो मैक्सिमम 9 मैच तक MOM की trophy दी जाएगी इसके बाद बाकी मैचों मे ट्रॉफी नही दी जाएगी क्योंकि टूर्नामेंट बजट में नहीं आ रहे है...और रद्द और walkover matches की कोई ट्रॉफी नहीं होगी....
8.2 सभी टीमों को अपनी टीम की अवेलेबिलिटी के बारे में रविवार को बताना पड़ेगा और सोमवार को फीस जमा करना पड़ेगा अगर ऐसा करने में असमर्थ रहते हैं तो उनका मैच शेड्यूल नहीं होगा....और ऐसा एक बार से ज्यादा करने पर सामने वाली टीम को वॉक ओवर दे दिया जायेगा... वॉक ओवर उन्हीं टीम्स को मिलेगा जो schedule मैच के नहीं होने पर प्रैक्टिस मैच खेलेगी... अन्यथा एक एक प्वाइंट डिवाइड होंगे...2 पॉइंट्स के लिए आपको प्रैक्टिस मैच खेलना पड़ेगा टूर्नामेंट की किसी भी टीम से
9. सभी टीम के कप्तान अपनी टीम के प्रतिनिधि होंगे, इस मैच के दौरान किसी भी तरह का अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसके लिए वह जिम्मेदार होंगे और उनको अपनी टीम को संभालना होगा...
10. एम्पायर के साथ बदतमीजी गली गलौज या किसी भी प्रकार का अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा ।... एम्पायर का निर्णय सर्वमान्य होगा जो सभी को मनाना पड़ेगा
11. टूर्नामेंट का फाइनल मैच के जी एफ ग्राउंड पर खेला जाएगा जिसमें बदलाव बिल्कुल नहीं होगा
12. अगर 10 ओवर्स के बाद कोई खिलाड़ी मैदान में आता है तो वह मैच में नहीं खेलेगा ...भले वो बैटिंग टीम से हो या बोलिंग टीम से हो
13. किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता और मैच में गड़बड़ी होने पर टूर्नामेंट के कमेटी सदस्य निर्णय लेंगे और उनका जो भी निर्णय है वह सर्वमान्य होगा और कमेटी सदस्य में रवि शर्मा जी व चेतराम जी रहेंगे.. व 3rd में स्वयं रहूंगा।
14. हर टीम को हर ग्राउंड मैच खेलना पड़ेगा कोई भी टीम यह ना कहे कि हमारी टीम वहां नहीं खेलेगी...अगर आपको ऐसा लगता है कि आप किसी ग्राउंड नहीं खेल सकते तो आप इस टूर्नामेंट में भाग न लें..
उदाहरण के लिए अगर 4 ग्राउंड है और आपके 8 लीग मैच है तो हर ग्राउंड पर 2 लीग मैच खेलना अनिवार्य है... ये नियम सभी के लिए है...
14.2
डी ल एस नियम बारिश आने पर या दोनों टीमों के मैच लेट स्टार्ट करने पर लगाया जाएगा अगर कोई भी एक टीम की वजह से मैच लेट स्टार्ट होता है तो उनके ओवर काटे जाएंगे और डी ल एस नियम नहीं लगेगा...उसमें सामने वाली टीम जो जल्दी आई है उसे विजेता घोषित किया जाएगा या दोनों कप्तान की सहमति से पॉइंट्स डिवाइड किए जाएंगे
15. यारी दोस्ती - भाई भतीजावाद बिल्कुल भी नहीं चलेगा ....
*आज देता हूं - कल देता हूं - कही भागकर थोड़ी जा रहा हूँ - इतना विश्वास तो होगा ही मुझ पर - आपको तो पता है ना - अरे दे दूंगा मेरे पैसे कहां जा रहे हैं*
ऐसे शब्दों का प्रयोग ना करें और ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने से बचे...
आपको क्रिकेट खेलनी है और आप (मालिक) कप्तान बने है तो फीस पहले जमा कराए आपको आपकी टीम से क्या लेना है कब लेना है इसके लिए ऑर्गनाइजर को (मजदूर) न बनाएं....
नियम सभी के लिए समान है और समान रहेंगे?????