1 - आयोजन में 40 सिर्फ एक गांव की टीम ही हिस्सा ले पायेगी
2 - 40 में 2 प्लेयर 35 के खेल पाएंगे और 2 प्लेयर 40 छेत्र के खेल सकते है जो डांडा से लेकर सहस्त्रधारा तक के हो बाकी पूरी टीम एक गांव की होगी 35 के खिलाड़ी भी गांव के होने अनिवार्य है
3 - इस बार 40 एज ग्रुप की लीग खेली जाएगी
4- एंट्री फीस 3500 होगी
5-एक टीम से खेला हुआ प्लेयर दूसरी टीम से नहीं खेल पाएंगे अगर एक गांव की 2 टीम बनती है तो प्लेयर चेंज नहीं होंगे
6-प्लेयर लोअर जूते पहनकर ही ग्राउंड में खेलेंगे
7- अंपायर से किसी तरह की कोई भी बहस नहीं की जाएगी 1 मिनट बहस होने पर 5 रन काट दिए जायेंगे
8 - सभी प्लेयर के आधार कार्ड पहले कैप्टन के पास जमा होंगे किसी प्लेयर का आधार नहीं होता तो वो प्लेयर नहीं खेल पाएगा
9- मैच के बीच अभद्र भाषा बोलने या गाली देने पर टीम के 5 रन काट दिए जायेंगे
10- कोई भी खिलाड़ी नशे में खेलता हुआ पाया गया तो पूरी टीम बाहर कर दी जाएगी
11- अगर कोई खिलाड़ी बीमार हो तो निवेदन है की वो मैदान में न खेले
12- मैदान के आसपास कोई भी व्यक्ति या प्लेयर किसी तरह का नशा न करे अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया गया तो उसकी जिमेदारी उसी व्यक्ति की होगी
13 - कमेटी का निर्णय किसी भी स्थिति में अंतिम निर्णय होगा
14- 40 फॉर्मेट मे हर मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जायेगा जो बड़े भाई बिट्टू पाठक जी द्वारा दिया जायेगा
15 - सभी मैच निर्धारित समय पर होंगे सभी मैच कमेटी के द्वारा शनिवार और रविवार को होंगे