Organiser's Detail
Tournament's Detail
NAME
VPL-3 Kalyanpur Vishwakarma Primer League
DATES
29-Mar-21 to 01-Apr-21
LOCATIONS
Samdari - rajput Chhatrawas NaGana Road Kalyanpur
Other Details
-नियम व शर्ते:
1. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाला खिलाड़ी पाँच पट्टी का सुथार अथार्थ सुथार ही होना चाहिए।
2. LBW के अलावा सभी अंतराष्ट्रीय नियम लागू किए गए हैं।
3. प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी खेलेगें व 2 खिलाड़ी एक्सट्रा नाम के साथ कुल 13 खिलाड़ी के आधारकार्ड व पासपोर्ट फोटो, मोबाईल नम्बर व आवेदन फार्म के साथ दिनांक 24 मार्च 2021 तक जमा करावें।
4. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों की एन्ट्री फीस दिनांक 18 मार्च 2021 को शाम 5 बजे तक जमा करनी होगी। इसके बाद किसी भी टीम की एन्ट्री स्वीकार नहीं किया जायेगा
5. अम्पायर का फैसला सर्वमान्य मानना होगा और किसी भी टीम या खिलाड़ी द्वारा वाद - विवाद उत्पन या गलत दस्तावेज प्रस्तुत करने पर पूरी टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।
6. प्रत्येक मैच 10-10 ऑवर व सेमी फाइनल और फाइनल 12-12 ऑवर का होगा।
7. प्रतियोगिता में परिवर्तन और दुविधा होने की स्थिति में अंतिम निर्णय कमेठी द्वारा किया जाएगा और वह सर्वमान्य होगा।
8. प्रत्येक मैच राजपूत छात्रावास, क्रिकेट ग्राउंड नागाणा रोड कल्याणपुर मैं खेला जाएगा
9. मैच का टाईम टेबल 25 मार्च 2021 को चिह्नित किया जाएगा।
10. यदि कोई टीम दिए हुए समय से 30 मिनट पहले नहीं आई तो प्रतियोगिता से बाहर किया जाएगा।
11. इस प्रतियोगिता में 16 टीमें ही भाग लेगी और पहले आओ - पहले पाओं के रूप में जल्दी आप एन्ट्री फीस जमा करवाकर अपना खुद का सुनिश्चित करें।
12. इस प्रतियोगिता में जो कोई भी टीम अच्छा व्यवहार करेगी उस टीम को कमेठी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
contact number
Ashok Suthar Kalyanpur Mo. 9887518325
Gajendra Joping, Sarwadi Mo. 9879787929