नियम - (1)इस टूर्नामेंट में फॉर्म के हिसाब से टीमें बनाई जायेगी
(2) टूर्नामेंट में हर खिलाड़ियों से फॉर्म फीस के तौर पर 100 रुपए लिए जाएंगे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार से जमा करवा सकता है
(3) ऑनर( कप्तान) फीस 1100 रुपए निर्धारित कर रखी है
(4) इस टूर्नामेंट में बासनी हरिसिंह और सुहाना के प्लेयरों कि एंट्री निर्धारित है जिसमें उम्र कि कोई सीमा नहीं है
(5) फॉर्म सिर्फ 2 दिन(आज और कल) ही लिए जाएंगे
(6) *1 तारीख* से स्टार्ट करने का फैसला किया है इसलिए ज्यादा से ज्यादा टाइम पर फॉर्म भर दीजिए
(7) आपको किट आयोजन समिति कि तरफ से मिल जायेगा,किसी वाद विवाद का अंतिम फैसला आयोजन समिति का होगा
ये टूनामेंट वुड्स बॉल से खेला जायेगा
(8) फॉर्म फीस आने के बाद ही फॉर्म अप्रूव किया जायेगा अन्यथा मान्य नहीं होगा
*ऑनरो के लिए जरूरी बात* इसमें आपको आपके हिसाब से चयनित 2 खिलाड़ी का चयन करना होगा आप इसमें किसी को भी ले सकते हो बाकी 8 खिलाड़ी आपको पर्ची ( लक्की ड्रॉ) सिस्टम से मिलेंगे
ये टूर्नामेंट मैन मैदान बासनी हरिसिंह पर ही होगा
कोई भाई फॉर्म भरने में आलस आ रहा है तो हम उनका फॉर्म भर देंगे सिर्फ आपको 100 रुपए और हमें अपना नाम बता देना सा
*खास अपील सभी गणमान्य व बड़े भाईयों से कि टूर्नामेंट बिना किसी राजनीति से इस टूर्नामेंट को सफ़ल बनावे* ?