क्रिकेट एसोसिएशन नूह द्वारा आयोजित मेवात क्रिकेट लीग के पांचवें सीजन की शुरुआत 24 फरवरी 2021से होगी l
ज़िले में एक बार फिर मेवात क्रिकेट लीग का आयोजन मरहूम चौधरी खुर्शीद अहमद पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद की याद में कराया जाएगा जिसका नाम चौधरी खुर्शीद अहमद मेमोरियल मेवात क्रिकेट लीग होगा l तावडू उपमण्डल से भाग लेने वाली टीम के उपकप्तान वसीम ने बताया कि तावड़ू की टीम में 18 सदस्यों का चयन किया गया है जिसमें रवि शर्मा कप्तानी की जिम्मेदारी करेंगे।उन्होंने बताया कि सभी मैच इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला के मैदान पर होंगे, बताया कि 23 फरवरी को एसोसिएशन की बैठक हुई जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष सेक्रेटरी व अन्य सदस्यों ने भाग लिया बैठक मे निर्णय लिया गया कि
लीग में 8 से 16 टीमें भाग लेंगी , कुल 2 ग्रुप बनाए जाएंगे जिसमें बराबर टीमें होंगी । कुल 8 टीमें अगले राउंड में भाग लेंगे जो एक बार फिर एक दूसरी टीम से खेलेंगी , सेमीफाइनल मैच के लिए चार टीमों की टाई डाली जाएगी,
रजिस्ट्रेशन फीस ₹11000 होगी , सभी मैचों में कमेटी की तरफ से बाल दी जाएगी , सभी मैच ट्रफ विकेट पर खेले जाएंगे, लीग मैच 25 -25 ओवर के होंगे फाइनल और सेमीफाइनल मैच 30 ओवर का होगा l 1 दिन में दो मैच खेले जाएंगे । सभी मैच शनिवार और रविवार को होंगे । सभी टीमें अपने स्तर पर ड्रेस की व्यवस्था करेंगे जो एक कलर की होगी l सभी मैचों की सिक्योरिंग लाइव और ऑनलाइन होगी अम्पायर की व्यवस्था एसोसिएशन की तरफ से होगी मैचों में सभी अंतरराष्ट्रीय नियम लागू होंगे। सुपर सब का नियम भी लागू होगा एसोसिएशन की तरफ से लीग में कुल मिलाकर 300000 से अधिक राशि खर्च जाएगी जिसमें से 61000 विजेता को और 41000 उपविजेता को नगद पुरस्कार दिया जाएगा फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों को एसोसिएशन की तरफ से ड्रेस दी जाएगी व प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों खिलाड़ियों इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
लीग में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2020 है जो शाम को 5:00 बजे तक की जा सकती है रजिस्ट्रेशन करने के लिए 18 खिलाड़ियों की सूची फोटो और डाटा सहित देना अनिवार्य है टीमें रजिस्ट्रेशन की फीस सीधा एसोसिएशन के खाते में जमा कर सकती है जिसके लिए कमेटी अध्यक्ष सचिव खजांची व अन्य सदस्यों से भी संपर्क किया जा सकता है।