सभी खेल प्रेमियों एवं मित्रों को अति हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि फ्रेन्ड्स क्लब द्वारा ग्राम फिटकासनी में दिनांक 25 अक्टूबर 2024 से "फ्रेन्ड्स क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता 2024" (सीजन -1) का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप सादर आमन्त्रित हैं। स्थान- खेल मैदान फिटकासनी जोधपुर
--------------------------------------
::::::भव्य शुभारंभ::::::--------------------------
----------------------दिनांक :- 25 अक्टूबर 2024 (शुक्रवार)-------------------
.
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें :-1. प्रतियोगिता का प्रत्येक मैच पिंक वुड्स (Woods) गेंद से सीमेंट पिच पर खेला जाएगा।
2. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के खिलाड़ी उसी स्थानीय गाँव या पंचायत के निवासी होने चाहिए ।
3. प्रतियोगिता में अधिकतम 24 टीमें भाग ले सकती है,
4. प्रतियोगिता में सभी टीमों को टाई (Tie) के आधार पर ग्रुप में बाटाँ जाएगा।
5. प्रतियोगिता का प्रत्येक मैच 10 - 10 ओवर का होगा एवं सेमीफाइनल व फाइनल मैच 15 - 15 ओवर के होंगे। पावर प्ले 3 ओवर का होगा।
6. प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच में एक गेंदबाज केवल 2 ओवर व सेमी फाइनल एवं फाइनल में 3 ओवर फेंक सकेगा।
7. प्रतियोगिता में LBW के अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय नियम लागू रहेंगे।
8. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीम आयोजन कर्ता द्वारा दिए गए निर्धारित समय से 30 मिनट पहले खेल मैदान में उपस्थित होगी।
9. प्रतियोगिता में खेलने के लिए फैंटी BAT का उपयोग वर्जित रहेगा।
10. प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच की स्कोरिंग (SCORING) CRICHEROES APP पर लाइव रहेगी।
::: प्रवेश शुल्क :- 5100/- :::
( Phone pe :- 7568947750 )
विजेता:- 55555/- एवं ट्रॉफी
उपविजेता:- 25555/- एवं ट्रॉफी
मैन ऑफ द सीरीज :- 2100/- एवं ट्रॉफी
नोट:- प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा।
सम्पर्क सूत्र :- अनिल सियाग- 9929319729, विजय बाबल-7568947750. सहीराम राउडी- 9799687488, सूरज बेनिवाल- 9784434522
Digital Partner :- Sunil Bishnoi 9649050973
आयोजक :- फ्रेन्ड्स क्लब एवं समस्त ग्रामवासी
स्थान:- क्रिकेट खेल मैदान फिटकासनी, जोधपुर (राजस्थान)