test
player picture
WAGDIYA PATIDAR CHAR CHOKLA CRICKET PRATIYOGITA KANTHDI 2024 Season -14
Dungarpur (Rajasthan)189476 Views
26-10-2024 to 06-11-2024
  • 35Total Matches
  • 36Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

WAGDIYA PATIDAR CHAR CHOKLA CRICKET PRATIYOGITA KANTHDI 2024 Season -14

DATES

26-Oct-24 to 06-Nov-24

LOCATIONS

Dungarpur (Rajasthan) - भावापुरी क्रिकेट ग्राउंड कांठड़ी

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

वागडिया पाटीदार चार चौखला क्रिकेट प्रतियोगिता - कांठडी 2024 नियम व शर्तें

1. किसी भी टीम ने चालू मैच में मैदान छोड़ा तो सामने वाली टीम को जीत दी जायेगी और कोई भी चर्चा होगी तो कप्तान एवं उपकप्तान ही बातचीत करे बल्कि पूरी टीम व उस टीम के दर्शक अम्पायर से चर्चा ना करें और ना ही मैदान में आये

2. अम्पायर द्वारा लिये गए निर्णय में कोई भूल हुई हो तो आयोजक द्वारा घटित कमिटी का निर्णय फाइनल रहेगा

3. प्रतिवर्ष की भांति टाई में जो नियम हैं उसी के अनुरूप जिस टीम का नाम आएगा उसके अनुसार ही मैच रखे जाएँगे

4. सभी टीमें अपने अपने खिलाड़ियों के नाम व फ़ोटो 20 तारीख तक भेज देवे

5. टाई होने के तीन दिन बाद मैच का सेडयुल वोटसप ग्रुप में डाल दिया जाएगा

6. टाई के बाद जैसे मैच की पर्ची निकलेगी उसी हिसाब से मैच रखे जाएँगे कोई भी मैच आगे पीछे नहीं किये जाएँगे और कोई इस बारे में कॉल ना करें

7. सभी टीमों के ड्रेस कोड एवं शूज़ अनिवार्य होंगे

8. कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है तो प्राथमिक उपचार दिया जाएगा बाक़ी खुद की ज़िम्मेदारी रहेगी

9. किसी भी परिस्थिति या वाद विवाद में अम्पायर व PPL की कार्यकारिणी में अनावश्यक बहस करने पर उक्त टीम को टूर्नामेंट से निलंबित

कर दिया जाएगा

10. कोई भी खिलाड़ी शराब का सेवन करके आता है तो दोनों टीमों के कप्तान आमने सामने चेक कर ले मैच शुरू होने से पहले

11. टीम को समय दिया जाएगा उससे पहले आना रहेगा और 20 मिनट से ज़्यादा लेट होने पर उस टीम का 2 ओवर काट दिया जाएगा

12. यूट्यूब लाइव पर देखकर कोई भी टीम मैच समाप्त होने के बाद आयोजक कमिटी से चर्चा ना करें वो मान्य नहीं रहेगा यूट्यूब पर रिव्यू नहीं होगा और केवल दर्शकों के लिए लाइव प्रसारण किया जाएगा कोई भी निर्णय पर सही ग़लत का फैसला अम्पायर का रहेगा

13. अगर कोई खिलाड़ी थ्रो बॉल डालता है तो वह 'नो 'बॉल दी जायेगी इसमें कोई भी चेतावनी नहीं दी जाएगी जो भी डिसीजन होगा वह फाइनल होगा

14. कोई भी आयोजक PPL करवाता है तो यूट्यूब लाइव करवाना अनिवार्य नहीं होगा वह उसकी व्यवस्था अनुसार करवा सकता हैं एवं CricHeros पर स्कोर देना अनिवार्य रहेगा

15. मेदान का पिच 22 फीट होगा

16. PPL फ़ाइनल मैच से पहले अगले वर्ष के लिए कोई भी गाँव आयोजित के लिए तैयार नहीं हुआ तो बनकोडा व पाडला जानी चौखला का कोई भी गाँव करवाएगा और अगले वर्ष से PPL प्रतियोगिता चौखले के अनुसार रोस्टर प्रणाली से होगी

17. हर ग्रुप की पहली टीम एक अतिरिक्त (Extra) मैच खेलेगी

(1)  से (33)

(9) से (34)

(17) से (35)

(25) से (36)

18. टाई प्रतिवर्ष नवरात्रि के दशहरे के दिन डालनी होगी

19. सेमीफाइनल मैच (AC) से खेलेगी, (BD) से खेलेगी
Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938