ये टूर्नामेंट पंचायत स्तर पर खेला जाएगा जिसमे केवल 1 पंचायत के खिलाड़ी ही 1 टीम में खेल सकते हैं । विजेता टीम को 21 हजार व आकर्षक ट्रॉफी दी जाएगी व उपविजेता टीम को 11 हजार व आकर्षक ट्रॉफी दी जाएगी । ये टूर्नामेंट बहुत शानदार होने वाला है । इसलिए ज्यादा से ज्यादा टीमें हिस्सा ले ले ।
Want to get in touch with the Chacha Premier League Season-3? Download the CricHeroes App!