गंगापुर रात्रिकालीन टेनिस प्रतियोगिता (2024)
राजकीय महाविद्यालय खेल मैदान पर पहली बार सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बेहतरीन रात्रिकालीन प्रतियोगिता & पूर्णत निष्पक्ष आयोजन देखने को मिलेगा ।
इस रात्रिकालीन प्रतियोगिता मे पूरे राजस्थान और राजस्थान से बाहर के नामी टेनिस खिलाड़ी दर्शकों को देखने को मिलेंगे।
#प्रतियोगिता का शुभारंभ 8 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 के बीच में होगा
#एंट्री फीस 5100 ₹ रहेगी
#इनामी राशि:-
#प्रथम_विजेता -100000 ₹ और शानदार ट्रॉफी
#द्वितीय विजेता -51000 ₹ और शानदार ट्रॉफी
#मैन ऑफ सीरीज: ट्रैक शूट & जूते & ट्राफी
#बेस्ट बल्लेबाज: बेट & ट्रॉफी
#बेस्ट बॉलर: क्रिकेट जूते & ट्रॉफी
#एंट्री फीस 5 सितम्बर 2024 सुबह 10 बजे से 27 सितंबर 2024 सुबह 10 बजे तक ही ली जाएगी।
#टूर्नामेंट में अधिकतम 32 टीम ही भाग ले सकेंगी।
जिसमे पहले आओ पहले पाओ वाली नियम वाली लागू होगी ।
#27 सितंबर 2024 सुबह 10 बजे के बाद किसी भी टीम की एंट्री फीस नही ली जाएगी।
#खिलाड़ियों की सूची:- सभी टीमों के कप्तान अपने खिलाड़ियों की लिस्ट ,उनके वोटर आईडी कमेटी के मांगने पर जमा करवानी होगी।
# मैच टेनिस (निविया) बॉल से खेले जाएंगे। कमेटी की तरफ से सिर्फ बॉल उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी टीम अपनी किट साथ लाये और ड्रेस कोड भी अनिवार्य रहेगा।
# सभी मैचों की स्कोरिंग ऑनलाइन व ऑफलाइन की जाएगी एवम कैमरों के माध्यम से यूट्यूब पर karauli sports के द्वारा लाइव भी दिखाई जाएगी
# किसी भी टीम का कोई भी खिलाड़ी अगर शराब/गांजा/स्मैक पीकर खेलता पाया गया तो, उस टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।
# सभी टीमो को समय पर पहुचना अतिआवश्यक है। फिर भी अगर कोई टीम 30 मिनट से ज्यादा लेट आती है तो उस टीम को बाहर करके सामने वाली टीम को अगले चरण में प्रवेश दे दिया जाएगा।
# प्रथम चरण से तृतीय चरण तक के सभी मैच 08-08-ओवर के होंगे ।
सेमीफाइनल मैच रिजर्व डे में 10 ओवर और फाइनल मैच भी रिजर्व डे में 12 ओवर का खेला जाएगा । प्रत्येक टीम को कम से कम 5 बॉलर उपयोग में लेना आवश्यक है ।
# मैचों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी बाहर के अनुभवी ओर ईमानदार अंपायर ही निभाएंगे। अंपायरिंग के दौरान LBW को छोड़कर सभी नियम ICC के ही मान्य होंगे ।
ग्राउंड लोकेशन :- राजकीय महाविद्यालय खेल मैदान गंगापुर सिटी
धन्यवाद ????
कमेटी सदस्य :-
फाईक उदेई 8290373839
फहद अहमद (राज. पुलिस) 7014666456