Organiser's Detail
Tournament's Detail
NAME
AANTARI PREMIER LEAGUE Season-3 (APL-3)
DATES
26-Oct-24 to 06-Nov-24
LOCATIONS
Gangapur (Rajasthan) - RIWALI CRICKET GROUND
Other Details
Coming soon
सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली एवं गोवर्धन पूजा / भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
निवेदक :- आंतरी प्रीमियर लीग क्रिकेट ? टूर्नामेंट कमेटी एवं समस्त टीम एवं समस्त खिलाड़ी एवं समस्त दर्शकगण
APL 3️⃣
नमस्कार
आंतरी प्रीमियर लीग * (APL- 3)
सभी क्रिकेट प्रेमियों और क्षेत्रवासियो को ये जानकर बड़ा हर्ष होगा कि हमारे आंतरी क्षेत्र में इस बार दीपावली के शुभ अवसर
( दीपावली के सीजन ) पर आंतरी प्रीमियर लीग का आयोजन APL 3rd??? टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी कुआगांव एवं रिवाली ने मिलकर इस सीजन - 3 की मेजबानी ली है अतः इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 27/10/2024 से मेजबान कुआगांव और रिवाली के तत्वधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमे एंट्री फीस 3500 रुपए होगी, विजेता को 21000 ट्रॉफी उपविजेता को 11000 ट्रॉफी 3th ko 5100 4th को 3500 को और फेयर प्ले अवॉर्ड 2100 और मैन ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट बेट्स मैन ऑफ टूर्नामेंट व बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट को शील्ड के साथ उचित इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
अतः आप सभी क्रिकेट प्रेमियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर प्रतियोगिता को सफल बनाएं।
*नियम*
1 सभी खिलाड़ी एक ही गांव के होंगे।
2.सभी खिलाड़ी 2 वैलिड ? साथ लेकर आए फर्जी पाए जाने पर टीम को बाहर
कर दिया जायेगा।
3. सभी मैच *निव्या की बॉल से खेले जाएंगे।
4. एलबीडब्ल्यू को छोड़ कर सभी नियम मान्य होंगे
5. अंपायर का डिसिजन ही सर्वमान्य होगा ।
6. थ्रो बॉल बिलकुल अलाऊ नही होगी।
7. लीग मैच 10/10 ओवर के होंगे।
8.ऑनलाइन(क्रिक्हेरोज) और ऑफलाइन स्कोरिंग होगी।
? ⚠️महत्पूर्ण ⚠️ ?
9. खेल के दौरान चोटिल होने पर मेजबान और कमेटी की किसी भी प्रकार जिमेदार नही होगी
❌ ❗खतरा ❗❌
⚠️ महत्पूर्ण सूचना ⚠️
:- और किसी भी टीम का कोई भी खिलाड़ी / मेंबर अगर मैदान के अंदर खेलते समय किसी भी प्रकार का जैसे - शराब / स्मैक / गांजा / के नसे में पाया गया तो आंतरी प्रीमियर लीग में उस को पाबंदी लगा दी जाएगी
10. सभी टीम को मैच शुरू होने से 30 minute पहले मैदान में आना ज़रूरी है।
11. बेटिंग के दौरान फंटी बैट मान्य नही होंगे।
12. टूर्नामेंट में 20 टीम भाग लेगी
12. (2) ड्रेस ? कोड अनिवार्य
13.सभी टीमें अपनी किट साथ में लेकर आए।
14.खिलाड़ियों की सूची:- सभी टीमों के कप्तान अपने 16 खिलाड़ियों की लिस्ट प्रारूप फॉर्म ,उनके वोटर ? iD और व्हाट्सएप नम्बर सहित जमा करवानी होगी। जो टीम 16 खिलाड़यों की लिस्ट,
15. टीम में सिर्फ एक गांव के ही खिलाड़ी होंगे। iD ? के लिए पहचान पत्र (वोटर id)कंपलसरी है उसके अलावा मैच के दिन खिलाड़ी को अपने सभी पहचान पत्र साथ मे लाने होंगे। अगर कोई ऑब्जेक्शन हुआ तो किसी भी वक्त किसी भी खिलाड़ी से कोई भी iD ? मांगी जा सकती है जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, लाइसेंस, भामाशाह/जन-आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि ।
16. किसी भी टीम में कप्तान द्वारा दी गयी 16 खिलाड़ियों की लिस्ट में से अगर कोई भी खिलाड़ी फर्जी पाया गया तो उस टीम को तुरंत टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा।
17. उद्धघाटन समारोह के दिन सभी टीमो के कप्तानों की उपस्थिति अनिवार्य है।
18. फाइनल और सेमीफाइनल मैचों के लिए एक 1_1 दिन रिजर्व डे के रूप मे रखा गया जाएगा अगर कोई मैच किसी कारणवस बीच में रुकता है तो मैच जहा रुका था वही से फिर शुरू होगा चाहे वो मैच उसी दिन हो या किसी दूसरे दिन
इसमें फेरबदल किसी विशेष परिस्थिति में ही किया जा सकता है ।
19.. कमिटी के मैचों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी आंतरी प्रीमियर लीग के सभी टीम के गांवों के अनुभवी ओर ईमानदार खिलाड़ी निभाएंगे। अंपायरिंग के दौरान सभी नियम ICC के ही मान्य होंगे ।
? माकडिंग आउट लागू रहेगा ।
20.कमेटी ने जो नियम बनाये हैं वो फाइनल रहेंगे, किसी भी तरह के वाद विवाद का कोई स्थान नही है। फिर भी अगर किसी टीम या किसी भी टीम का कोई खिलाड़ी नियमों की अवहेलना करता है तो उस टीम को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा।
21. महत्वपूर्ण नोट:
वादविवाद की स्थिति में आंतरी प्रीमियर लीग क्रिकेट कमेटी द्वारा गठित कमेटी ही मध्यस्थता करेगी, जिसमे सामने वाले का पक्ष भी सुना जायेगा, उसमे किसी बाहरी खिलाड़ी/टीम/कमेटी का हस्तक्षेप मंजूर नहीं होगा
22. अगर किसी भी खिलाड़ी ने कोई भी आईडी ? फर्जी दिखाने की कोसिस की तो उसके खिलाफ सरकारी दस्तावेजों का दुरूपयोग करने हेतु आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही वो टीम/खिलाड़ी आंतरी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में हमेशा हमेशा के लिए बैन कर दिया जायेगा।
23.बीच टूर्नामेंट में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है और और वो किसी भी तरह से खेलने लायक नही है तो उस टीम के कप्तान को चोटिल होने का सबूत देना होगा, उसके बाद अगर कमिटी अप्रूव करती है तो उसकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर दूसरे खिलाडी को जगह दी जा सकती है
विशेष आग्रह
24. समस्त आंतरी क्षेत्र को नशा? मुक्त करवाने की कोशिश करे
रजिस्ट्रेशन :-
नोट -- सभी टीम दिनांक 18/09/2024 समय 12 pm तक अपनी एंट्री जमा करवा कर अपना स्थान पक्का करे अंतिम तिथि का इंतजार नही करे।
शुरू की 20/ टीम के साथ टूर्नामेंट खेला जाएगा।
*निवेदक*
समस्त आंतरी क्षेत्र *और आम जनता आंतरी क्षेत्र * * आंतरी प्रीमियर लीग कमेटी एवं समस्त खेल प्रेमी
रजिस्ट्रेशन :-
एंट्री फीस के लिए PHONE PAY, PAYTM NO. 9772266385 पर पेमेंट कर स्क्रीन शॉट और टीम का नाम आंतरी प्रीमियर लीग की कमेटी द्वारा नवनिर्मित व्हाट्सएप ग्रुप में भेज देवे।
संपर्क सूत्र :-
मेजबान के कोषाध्यक्ष श्याम गुरुजी रॉकी राजपूत और लखन मीणा से संपर्क कर के आंतरी प्रीमियर लीग 3 (APL 3) की समस्त जानकारी ले सकते हो
धन्यवाद ?