नियम "बैटल ऑफ वारियर्स सिरीज़-4"
1. मैच सुबह 7:30 बजे शुरू हो जाना चाहिए । सभी खिलाड़ी 7:15 तक पहुंचे और दोनों टीम मिल कर बाउंडरी और पिच सेट कर लें।
2. हर टीम से अधिकतम 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं पूरी सीरीज में।
3. मैच वाले दिन जिस टीम के पास जितने खिलाड़ी है उतने से ही खेलना पड़ेगा।
4. कोई भी खिलाड़ी पहली इनिंग खत्म होने से पहले आया तो खेल सकता है। उसके बाद किसी को खेलने नहीं मिलेगा। फील्डिंग कर सकता है वह प्लेयर
5. एंट्री फ़ीस ₹1000 होगी।
6. सभी मैच छोटे साइंस ग्राउंड या बड़े साइंस ग्राउंड में होंगे।
7. जिस मैच में बारिश के कारण पिच खेलने लायक नहीं होगी उसे आगे की तारीख में खेला जाएगा।
8. मैच 10 ओवर के होंगे। पावर प्ले दो ओवर का होगा।
9. मैच निर्धारित तय तारीक को ही होगा। अगर टीम नहीं आयी तो दूसरी टीम को वॉकओवर दिया जाएगा।
10. अम्पायरिंग दोनों टीम के कप्तानों की जवाबदारी होगी।
11. हर टीम से दो प्लेयर्स को स्कोरिंग करते आना चाहिए। और स्कोरिंग हर मैच में होना जरूरी है
12. एक बॉलर मैच में अधिकतम 2 ओवर ही कर सकता है।
13. हर टीम अपनी बॉल से खेलेगी
14. बॉल विल्सन में कोई भी चलेगी पर उसमें छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए
15. मैच लेट शुरू करने पर जिस टीम के कारण लेट होगा उसका हर 5 मिनट देरी पर 1 ओवर कम हो जाएगा
16. टॉप 4 टीम सेमि-फाइनल खेलेंगी।
17. विजेता टीम को ₹4000 ट्रॉफी, रनर उप को ₹2000 ट्रॉफी, प्लेयर ऑफ द सीरीज !!