? *HELP50 FOUNDATION -CHARITY CRICKET TOURNAMENT 2024*?
? *TOURNAMENT RULES* ?
???????
? *बोलिंग रूल्स* ?
1️⃣. सभी खिलाड़िओ को एक-एक ओवर अनिवार्य करना होगा. (8खिलाड़ी= 8ओवर)
2️⃣. गेंदबाजी की गति मध्यम होनी चाहिए. (ज्यादा तेज़ गति पर अंपायर *नो बॉल* दे सकते है.)
3️⃣. वाइड बॉल के रन्स होंगे.
4️⃣. बाउंस बॉल( हाइट के ऊपर) *वाइड बॉल* दिया जायेगा.
5️⃣. नो बॉल के रन्स होंगे.
6️⃣. कमर के ऊपर के हिस्से में डायरेक्ट बॉल लगने पर *नो बॉल* होगा.
7️⃣. फ्री-हिट सिर्फ बॉलर के लाइन क्रॉस करने पर ही मिलेगा.
8️⃣. बाय के रन्स होंगे.
? *फील्डिंग रूल्स* ??♂️
1️⃣. पावर प्ले में सिर्फ एक ही प्लेयर लाइन के बहार होगा. (दूसरे ओवर्स से 2 प्लेयर्स लाइन के बहार होंगे.)
2️⃣. ओवर-थ्रो के रन्स होंगे.
3️⃣. नेट पर लग कर कैच होने पर *नॉट-आउट*.
4️⃣. अगर बॉल साइड्स से नेट के बहार जाता हे तो 1 रन दिया जायेगा और अगर स्ट्रैट में ऐसा होता हे तो बाउंड्री दी जाएगी.
? *बैटिंग के रूल्स* ?
1️⃣. स्ट्रैट में ही बाउंड्री(4 & 6) हे.
2️⃣. साइड की नेट्स पर बॉल जाने पर रन्स दौड़ कर लेने होंगे.
3️⃣. बैट्समेन को डिक्लेअर करने पर आउट माना जायेगा.
4️⃣. लास्टमें सिंगल प्लेयर बैटिंग allow नहीं हे.
??? *अंपायर का निर्णय फाइनल होगा. (कोई भी तकरार नहीं करेगा)*
? *सेमि-फाइनल एन्ट्री रूल्स* ?
1️⃣. अगर टीम समय पर नहीं पहुंचती हे तो ओवर्स कट होंगे या ज़्यादा देरी पर हरिफ टीम को पॉइंट्स दिए जायेंगे.
2️⃣. हर ग्रुप में से टॉप टीम(कुल 2) फाइनल में प्रवेश करेगी.
3️⃣. समान पॉइंट्स पर NRR देखा जायेगा.
? *सभी निर्णय HELP50 -मैनेजमेंट की हस्तक होंगे. वे कोई भी नियम में कन्फूशन पर अंतिम निर्णय help50-मैनेजमेंट का माना जायेगा.*