Rules of APL 2024
1: अंपायर का निर्णय ही सर्वमान्य होगा
2: अगर टीम के सभी 12 प्लेयर उपस्थित है तो वह सभी 12 प्लेयर खेल सकते हैं
3: किसी भी प्लेयर के अनुपस्थिति में दूसरा प्लेयर नहीं खेलेगा
4: अगर किसी टीम का कोई प्लेयर या कैप्टन अनुशासनहीनता करता है तो उस टीम को टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है
5 : अगर कोई टीम अधिकांश 30 मिनट तक देर से भी नहीं आती है तो विपक्षी टीम को विजय घोषित किया जाएगा
6 : अगर बारिश की वजह से कोई खेल नहीं हो पता है तो वह रविवार को खेला जाएगा
7 : अगर बीच मैच में बारिश होती है मैच एक ओवर से कम हुआ है तो वह मैच बंद किया जाएगा फिर से शुरुआत से मैच खेला जाएगा लेकिन अगर मैच एक ओवर से ज्यादा हुआ है तो फिर वहीं से शुरूआत किया जाएगा जहां तक मैच हो चुका था