बड़जात्या-लाठ ट्रॉफी
1. सीरीज मे कुल 5 मैच होंगे जो हर संडे सुबह को खेले जाएंगे | जिन खिलाड़ियों ने सीरीज के लिए इन किया है वो ही पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
2. हर मैच का समय सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक होगा |
3. पहली पारी का समय 6:00 बजे से 7:25 बजे तक होगा और दूसरी पारी का समय 7:35 से 9:00 बजे तक होगा
यदि कोई भी टीम निर्धारित समय तक ओवर पुरे नहीं करवा पाती है तो समय के बाद अधिकतम 4 ही प्लेयर 30 यार्ड सर्किल के बाहर रह सकेंगे |
(यदि किसी कारण से 6 बजे तक ग्राउंड तैयार नहीं हो पता है या 6 बजे तक मैच स्टार्ट नहीं हो पता है
तो मैच शुरू होने से 1 घंटा और 25 मिनट्स काउंट किये जाएंगे एवं इसी तरह से दूसरी इनिंग मे भी 1 घंटा और 25 मिनट्स काउंट किये जाएंगे)
4. एक टीम मे न्यूनतम 11 और अधिकतम 12 खिलाडी खेल सकते है | 12 खिलाडी होने की स्तिथि ने फील्डिंग केवल 11 ही करेंगे लेकिन बैटिंग सभी 12 खिलाडी करेंगे |
5. यदि किसी टीम मे मैच से पहले केवल 11 ही खिलाडी होते है और दूसरी टीम मे 12 हो जाते है तो 11 वाली टीम को 11 खिलाड़ियों से ही खेलना पड़ेगा
यदि किसी टीम मे खिलाडी 11 से कम ही होते है तो ऐसी टीम का कप्तान दूसरी टीम के कप्तान से खिलाडी ले सकता है और प्लेयर 11 कर सकता है (ध्यान रहे 12 नहीं ऐसी स्तिथि ने वो टीम 11 प्लेयर्स से ही खेलेगी )
6. एक बॉलर अधिकतम 3 ओवर फेक सकता है
7. मैच 20-20 ओवर के होंगे | बारिश होने की स्तिथि मे cricheroes app के अनुसार निर्णय निकला जाएगा लेकिन उसके लिए दूसरी पारी मे कम से कम 6 ओवर का खेल होना अनिवार्य होगा | यदि ऐसा नहीं होता है तो उस मैच को ड्रा धोषित कर दिया जाएगा
8. फाइनल मैच यदि होता है तो उसके लिए एक रिज़र्व संडे रखा जाएगा |
9. सीरीज के सारे मैच खेले जाने अनिवार्य होंगे चाहे सीरीज में कोई टीम पहले ही 3 मैच जीत जाती है।
10. पावरप्ले 6 ओवर का होगा
जिसमे 1-4 mandatory पावरप्ले होगा
और 2 ओवर बैटिंग पावरप्ले होगा जो बैटिंग टीम का कैप्टन decide करेगा 10-15 over के बीच मे
यदि decide नहीं करता तो 14 -15 ओवर पावरप्ले का हो जाएगा
11. अवार्ड्स :
अ. प्लेयर ऑफ़ द मैच (हर मैच मे )
ब. प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट
स. बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट
द. बेस्ट बेटसमैन ऑफ़ द टूर्नामेंट
(अवार्ड्स की संख्या अधिक की जा सकती है लेकिन इससे कम नहीं हो सकती )
कोई भी अवार्ड किसी भी प्लेयर को रिपीट नहीं करेगा, प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा।
सभी अवार्ड फाइनल मैच के बाद ही दिए जाएंगे ।
सबसे ज्यादा विकेट भी यदि बराबर आते है तो जिसकी इकॉनमी कम होगी उसको अवार्ड दिया जाएगा।
13. सीरीज लूजर टू पे खेली जाएगी जिसमे हारने वाली टीम 4000 300 100= 4400 पे करेगी।और जितने वाली टीम के प्लेयर्स 100 एक्स्ट्रा देंगे।
14. अंपायर का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा
अंपायर द्वारा दिए गए निर्णय के बाद किसी भी प्रकार के विवाद होने पर केवल कप्तान की रिक्वेस्ट पर दोनों अंपायर मिलकर डिसिशन रिव्यु कर सकते है और निर्णय बदल सकते है
15. कुछ आवश्यक नियम :
अ. मैदान मे पहुंचने का समय : 5:40 AM
ब. जो भी प्लेयर 5:40 के बाद आएगा उससे 50 रूपए लेट फीस ली जायेगी जो क्रिकेट फण्ड मे जमा होंगी
स. मैच फीस मैदान से जाने से पहले जमा करवानी अनिवार्य है (चाहे कैश या ऑनलाइन)
यदि कोई प्लेयर बिना मैच फीस दिए मैदान से बाहर जाता है तो उसको 50 रूपए अधिक देने होंगे जो कलेक्ट करने वाले को मिलेंगे क्रिकेट फण्ड मे जमा नहीं होंगे
द. यदि कोई प्लेयर सीरीज के 2 मैच मे बिना मैच फीस दिए मैदान से बाहर चला जाता है तो उस पर 1 मैच का प्रतिबन्ध लगाया जाएगा
सीरीज के सभी मैच मे प्लेयर्स से फीस कलेक्शन करने की ज़िम्मेदारी दोनों कैप्टनस अभिषेक और आदित्य की है