test
player picture
PCC PARBENI CRICKET CLUB SEASON-2
Alwar148625 Views
08-06-2024 to 23-06-2024
  • 65Total Matches
  • 67Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

PCC PARBENI CRICKET CLUB SEASON-2

DATES

08-Jun-24 to 23-Jun-24

LOCATIONS

Alwar - PARBENI RENI ALWAR

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

नमस्कार साथियों ??
PCC परबैनी क्रिकेट क्लब 
नाइट टूर्नामेंट सीजन 2 (2024) मैं आप सभी का हार्दिक अभिनंदन स्वागत करते हैं????❤️❤️❤️
इस बार भी सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बेहतरीन आयोजन देखने को मिलेगा पूर्णत निष्पक्ष???

?प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 जून  2024 से होगा
1. इनामी राशि:- ??
?प्रथम_विजेता -121111 रूपये और शानदार ट्रॉफी ?
? द्वितीय विजेता --51111 रुपये और शानदार ट्रॉफी ?
?तृतीय विजेता ---21111 रुपये और शानदार ट्रॉफी ?
?चतुर्थ विजेता ----11111 रुपये और शानदार ट्रॉफी ?

?पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे अच्छी खेल भावना दिखाने वाली टीम को #फेयर प्ले अवार्ड से नवाजा जाएगा???

2. ?मैन ऑफ सीरीज: 1100 रुपये और  ट्रॉफी ?
? बेस्ट बल्लेबाज: 1100 रुपये और ट्रॉफी ?
? बेस्ट बॉलर: 1100 रुपये और ट्रॉफी। ?
?बेस्ट फिल्डर: 1100 रुपये और ट्रॉफी ?

3.?  टूर्नामेंट में सिर्फ 64 टीम ही भाग ले सकेंगी। जिसमें 2 टीम स्थानीय कमेटी की रहेगी

4.? इस पूरे टूर्नामेंट का अंपायरिंग और स्कोरिंग की जिम्मेदारी राकेश महर रामपुर के पास रहेगी

5. ?खिलाड़ियों की सूची:- सभी टीमों के कप्तान अपने 16 खिलाड़ियों की लिस्ट  प्रारूप फॉर्म ,उनके वोटर id और व्हाट्सएप नम्बर सहित जमा करवानी होगी। जो टीम 16 खिलाड़यों की लिस्ट, ? 9 जून 2024 तक जमा नही करवाती है तो उसकी एंट्री जब्त करके उस टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा एवम वेटिंग लिस्ट टीम को उसकी जगह दे दी जाएगी ।

?बीच टूर्नामेंट में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है और और वो किसी भी तरह से खेलने लायक नही है तो उस टीम के कप्तान को चोटिल होने का सबूत देना होगा, उसके बाद अगर कमिटी अप्रूव करती है तो उसकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर दूसरे खिलाडी को जगह दी जा सकती है।

6.? टीम में सिर्फ एक गांव के ही खिलाड़ी होंगे। ID के लिए पहचान पत्र (वोटर id)कंपलसरी है उसके अलावा मैच के दिन खिलाड़ी को अपने सभी पहचान पत्र साथ मे लाने होंगे। अगर कोई ऑब्जेक्शन हुआ तो किसी भी वक्त किसी भी खिलाड़ी से कोई भी ID मांगी जा सकती है जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, लाइसेंस, भामाशाह/जन-आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि । एवं उसके माता-पिता की आईडी मांगी जा सकती है

7. ?किसी भी टीम में कप्तान द्वारा दी गयी 16 खिलाड़ियों की लिस्ट में से अगर कोई भी खिलाड़ी फर्जी पाया गया तो उस टीम को तुरंत टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा।

8. ?नगरपालिका की टीम में कोई भी 3 वार्ड के खिलाड़ी ही खेल सकेंगे।
**नगरपालिका की किसी टीम में खिलाड़ी के वार्ड को लेकर ऑब्जेक्शन होता है तो उसको राशन कार्ड / जन आधार के बेस पे वेरिफाई किया जा सकता है, अगर इसमें दी गई किसी अन्य आईडी से मेल नहीं खाती है और खिलाड़ी फर्जी घोषित हो जाता है तो उस टीम को बाहर कर दिया जाएगा।

9. ?सभी मैच टेनिस (निविया) बॉल से खेले जाएंगे। कमेटी की तरफ से सिर्फ बॉल उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी टीम अपनी किट साथ लाये।  

10?. उद्धघाटन समारोह के दिन सभी टीमो के कप्तानों की उपस्थिति अनिवार्य है।

11?.सभी मैचों की  स्कोरिंग ऑनलाइन व की जाएगी एवं फ़ेसबुक पेज LIVE WITH KASIM पर पूरे टूर्नामेंट को LIVE दिखाया जाएगा 

12.? किसी भी टीम का कोई भी खिलाड़ी अगर गुटखा तम्बाकू सिगरेट शराब/गांजा/स्मैक  पीकर खेलता पाया गया तो, उस टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।

13?. सभी टीमो को समय पर पहुचना अतिआवश्यक है। फिर भी अगर कोई टीम 30 मिनट से ज्यादा लेट आती है तो उस टीम को बाहर करके सामने वाली टीम को अगले चरण में प्रवेश दे दिया जाएगा।

14.? बाहर से आये हुई सभी टीम को भोजन की व्यवस्था भी कमेटी की तरफ से की जाएगी।

15?. प्रथम चरण से क्वार्टर फाइनल चरण तक के सभी मैच 8_8ओवर के होंगे व सेमीफाइनल 10 ओवर और फाइनल मैच 12 ओवर का खेला जाएगा । प्रत्येक टीम को कम से कम 5 बॉलर उपयोग में लेना आवश्यक है ।।।।।

16.? फाइनल और सेमीफाइनल मैचों के लिए एक 1_1 दिन रिजर्व डे के रूप मे रखा गया जाएगा अगर कोई मैच किसी कारणवस बीच में रुकता है तो मैच जहा रुका था वही से फिर शुरू होगा चाहे वो मैच उसी दिन हो या किसी दूसरे दिन
इसमें फेरबदल किसी विशेष परिस्थिति में ही किया जा सकता है ।

17? कमिटी के मैचों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी बाहर के अनुभवी अम्पायर निभाएंगे। अंपायरिंग के दौरान सभी नियम ICC के ही मान्य होंगे ।
?  LBW एवं माकडिंग आउट लागू नही  रहेगा 

18.? कमिटी ने जो नियम बनाये हैं वो फाइनल रहेंगे, किसी भी तरह के वाद विवाद का कोई स्थान नही है। फिर भी अगर किसी टीम या किसी भी टीम का कोई खिलाड़ी नियमों की अवहेलना करता है तो उस टीम को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा।

संदिग्ध खिलाड़ी के लिए विशेष: -??
1. अगर किसी खिलाड़ी के पास  सिर्फ आधार कार्ड गाँव का न होकर किसी शहर/कस्बे का है तो उसे अन्य 1 आईडी उसके  गांव की दिखानी होंगी जैसे राशन कार्ड या वोटर आईडी उसके साथ ही अपने पिताजी की वोटर ID  माता जी की वोटर ID ओर राशनकार्ड और आधार कार्ड दिखाना होगा, जिसमे गाँव का पता हो।

2. अगर किसी खिलाड़ी के पास गाँव की  कोई भी आईडी नहीं है जबकि बाकी ID बाहर की है तो उस स्थिति में उस खिलाड़ी को  अपने इन सभी पदाधिकारियों से? #वार्ड पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य  से उसके गांव का मूल निवासी होने का लिखित प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। साथ ही पिताजी की वोटर आईडी और  आधार कार्ड अनिवार्य रूप से दिखानी होगी जिसमे गाँव का पता हो।

3. PCC  परबैनी क्रिकेट क्लब कमेटी के सभी नियमों की पालना करना अनिवार्य है 

नोट?: अगर किसी भी खिलाड़ी ने कोई भी आईडी फर्जी दिखाने की कोसिस की तो उसके खिलाफ सरकारी दस्तावेजों का दुरूपयोग करने हेतु आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही वो टीम/खिलाड़ी परबैनी नाईट टूर्नामेंट में हमेशा हमेशा के लिए बैन कर दिया जायेगा।

?? PCC  परबैनी क्रिकेट क्लब कमेटी द्वारा एक ईमानदारी पूर्ण और निष्पक्ष  क्रिकेट खिलाई जाएगी । 

??महत्वपूर्ण नोट: 1) वादविवाद की स्थिति मेंPCC क्रिकेट क्लब कमेटी परबैनी द्वारा गठित कमेटी ही मध्यस्थता करेगी, जिसमे सामने वाले का पक्ष भी सुना जायेगा, उसमे किसी बाहरी खिलाड़ी/टीम/कमेटी का हस्तक्षेप मंजूर नहीं होगा

धन्यवाद ????
अधिक जानकारी के जॉइन करे फेसबुक ग्रुप
PCC परबैनी क्रिकेट क्लब 

समस्त ग्राम वासी परबैनी आपका हार्दिक अभिनंदन स्वागत करते हैं
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
बलराम--- 918890212401
जीनु भाई-- 919602240559
नेपाली--- 91 97857 67629
सत्या--- 916367216568
Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938