Organiser's Detail
Tournament's Detail
NAME
Parbhani Jilha Maheshwari Box Cricket Premier League (MPL)
DATES
06-Jun-24 to 22-Jun-24
LOCATIONS
Parbhani - HIDEEN TURF
Other Details
परभणी जिल्हा स्तरीय बॉक्स क्रिकेट प्रिमियर लिग 2024
हार वर्ष कि तराह ईस वर्ष भी माहेश्वरी युवा मंच, परभणी लेकर आ रहा है. मारवाडी प्रिमियर लिग (MPL) बॉक्स क्रिकेट ऑक्शन के रूप में आयोजन कर रहा है। आप सभी स्पर्धाको के सहयोग और उत्साह ही हमें यह कार्य और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। इस वर्ष (MPL) का आयोजन इस प्रकार है।
1) कुल 10 फ्रेंचाईसी टिम सुनिश्चित हुई है।
2) खिलाडी की उम्र 14 साल से अधिक होनी चाहिये । (14 साल पुरे)
3) महिलाओं और युवतियों के लिए एक मैच अलग से होगा ।
4) 10 साल से अधिक एवं 14 साल से कम उम्र के बच्चो के लिए एक मैच अलग से होगा ।
माहेश्वरी युवा मंच की ओर से सभी इच्छुक भाईयों को सादर निमंत्रण किया जाता है। जो इस स्पर्धा में खेलने के लिए इच्छुक है, उनका युवा मंच की ओर से तहे दिल से स्वागत है. । वह अपना रजिस्ट्रशेन निम्न स्थान (किसी एक) पर कराए
विनित :
अध्यक्ष :-गोपाल मुरक्या
सचिव :-आदित्य भंडारी