*सुकार क्रिकेट लीग* (SPL- 2)
सभी क्रिकेट प्रेमियों और क्षेत्रवासियो को ये जानकर बड़ा हर्ष होगा कि हमारे गांव सुक़ार में दिनांक 8/06/2024 से BCC SUKAR के तत्वधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमे एंट्री फीस 1100 रुपए होगी, विजेता को 21000 ट्रॉफी उपविजेता को 11000 ट्रॉफी और मैन ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट बेट्स मैन ऑफ टूर्नामेंट व बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट को शील्ड के साथ उचित इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
अतः आप सभी क्रिकेट प्रेमियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर प्रतियोगिता को सफल बनाएं।
*नियम* .
1 सभी खिलाड़ी एक ही गांव के होंगे।
2.सभी खिलाड़ी 2 वैलिड आईडी साथ लेकर आए फर्जी पाए जाने पर टीम को बाहर
कर दिया जायेगा।
3. सभी मैच *निव्या की वॉल * से खेले जाएंगे।
4. एलबीडब्ल्यू को छोड़ कर सभी नियम मान्य होंगे
5. अंपायर का डिसिजन ही सर्वमान्य होगा ।
6. थ्रो बॉल बिलकुल अलाऊ नही होगी।
7. लीग मैच 10/10 ओवर के होंगे।
8.ऑनलाइन(क्रिक्हेरोज) और ऑफलाइन स्कोरिंग होगी।
9. खेल के दौरान चोटिल होने पर मेजबान कमेटी किसी भी प्रकार जिमेदार नही होगी।
10. सभी टीम को मैच शुरू होने से 30minute पहले मैदान में आना ज़रूरी है।
11. बेटिंग के दौरान फंटी बैट मान्य नही होंगे।
12. टूर्नामेंट में 32 टीम भाग लेगी।
13.सभी टीमें अपनी किट साथ में लेकर आए।
नोट -- सभी टीम दिनांक 7/6/2024 समय 12 pm तक अपनी एंट्री जमा करवा कर अपना स्थान पक्का करे अंतिम तिथि का इंतजार नही करे।
शुरू की 32 टीम के साथ टूर्नामेंट खेला जाएगा।
*निवेदक*
BCC SUKAR *और आम जनता सुकार*
एंट्री फीस के लिए PHONE PAY, PAYTM NO. 9057291887 पर पेमेंट कर स्क्रीन शॉट और टीम का नाम 9610529004, 9057291887 पर व्हाट्सएप कर देवे।
संपर्क सूत्र:
7734878468 दिलसिंह मीना
9610529004 रवि मीना
8440942277 दिलराज मीना
9509899187 देशराज मीना
90572 91887 रामसिंह मीना