जैसा कि आप सब को ज्ञात ही है कि टेम्परेचर रोज़ नई उचाइयां छू रहा है, लोगो का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, रोज़ जंगल खत्म हो रहे है और शहरों में *कंक्रीट के जंगल* बन रहे है।
लोगो को सब पता होते हुए भी पेड़ो को काटने से नही बचाया जाता ओर ना ही नए पेड़ लगाने की तरफ रुझान नज़र आता है।
भविष्य को दखते हुए हमने इस बार *टीम ओर कप* का नाम मे कुछ नया करने का सोचा क्योंकि हमारा लक्ष्य भी इस बार जितने हम सदस्य है उतने पौधे इस बार लगाने का है। इस मुहिम के तहत आप सब का सहयोग की अपेक्षा है।
इसी विचार को ध्यान में रखते हुए हम इस बार *मैन ऑफ the मैच* की ट्रॉफी की जगह रक पौधा दिया जाएगा जो कि हमारे *वृक्षारोपण कार्यक्रम-2024* में *मैन ऑफ द मैच* के नाम से लगाया जाएगा।
इसी क्रम में नई सीरीज का नाम इस प्रकार है।
*KSCC वनम कप- 2024*
टीम मुकुन्दरा (कान्हा)
टीम रामगढ़ (रोहित)
टीम सोरसन (मोहित)
टीम रणथम्भोर (तपेन्द्र)