नियम:
• स्पर्धा जिला स्तरीय होने से धार जिले के बाहर के खिलाड़ियों पर पूर्णतः प्रतिबंध है।
• शासकीय विभागों में पदस्थ खिलाड़ी अपने विभाग का आई डी कार्ड दिखाकर( जिसमे धार जिले का स्पष्ट उल्लेख हो) भाग ले सकता है।
• टीम के सभी खिलाड़ी मैच के दौरान अपना ओरिजनल आधारकार्ड अनिवार्य रूप से साथ में लावे।
• किसी भी खिलाड़ी द्वारा फर्जी दस्तावेज दिए जाने पूरी टीम को स्पर्धा से बाहर किया जा सकता। है, जिसमे पूरी जवाबदारी कैप्टन की रहेगी।
• टीमों को पूर्ण गणवेश, कीट (जूते सहित) में आना अनिवार्य है।, किसी टीम के पास गणवेश उपलब्ध नहीं होने पर समिति के द्वारा गणवेश उपलब्ध करवाने की व्यवस्था है।
• मैच के लिए दिए समय के 30 मिनट पूर्व पधारकर मालवा कप समिति को सूचित करे ।
• निर्धारित समय पर टॉस होगा और टॉस के 5 मिनिट बाद ही मैच शुरू किया जाएगा, देरी की स्थिति में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
• थ्रो बॉलर स्पर्धा में पूर्णतः प्रतिबंधित है।
• विवाद की स्थिति में संबंधित टीम को स्पर्धा से बाहर कर दिया जाएगा।
• मालवा कप की ऑनलाइन लिंक पर पंजीकृत खिलाड़ी ही स्पर्धा में भाग ले सकेंगे, अन्य खिलाड़ी को किसी भी टीम में जगह नहीं मिल पाएगी।
• मैच के दौरान बारिश होने या अन्य कोई समस्या हो जाने से मैच में रुकावट होने पर समिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा जो सभी के लिए मान्य होगा।
• किसी भी स्थिति में समिति का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा।
• समय के अनुरूप नियमो के परिवर्तन संभव है।